रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) रुपचंद शर्मा एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित बिशंभर सहाय ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस रुड़की में आरंभ कार्यक्रम के अंतर्गत द्वितीय दिवस पर नर्सिंग पाठ्यक्रम के छात्रों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डाॅ. राजन अरोड़ा सचिव उत्तराखंड स्टेट मेडिकल फैकल्टी देहरादून ने कहा कि नर्सिंग पाठ्यक्रम के छात्राओं का शपथ ग्रहण समारोह बीएसआई परिवार में इतने भव्य तरीके से आयोजित किया गया, उसके लिए पूरी प्रबंध समिति एवं बीएसआई परिवार को बधाई। कहा कि महाविद्यालय को काफी समय से जानता हूं और बीएसआई महाविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान रखता है। वहीं समारोह के अति विशिष्ट अतिथि डाॅ. मनीष दत्त सीएमओ हरिद्वार एवं श्रीमती मनीषा ध्यानी कुलसचिव उत्तराखंड नर्सिंग एंड मिडवाइज काउंसिल देहरादून व डाॅ. आशीष उनियाल कुलसचिव एचएनडी मेडिकल यूनिवर्सिटी देहरादून ने कहा कि आज का युग युवाओं का युग है और हमें अपने युवाओं को ऐसे संस्कार देने होंगे, जिसमें शिक्षा के साथ-साथ देशभक्ति की भावना भी कूट-कूट कर भरी हो। कार्यक्रम को देखकर यह प्रतीत हो रहा है कि यहां के अध्यापक विद्यार्थियों को इस तरह का ज्ञान दे रहे हैं जिससे वह आगे चलकर अपने जीवन में कामयाब हो सके। वहीं संस्थान के सचिव चंद्र भूषण शर्मा ने कहा कि शिक्षण संस्थान हर वर्ष इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करता रहा है और आगे भी भविष्य में इसे अधिक भव्य रूप में आयोजित करता रहेगा। वहीं संस्थान के कोषाध्यक्ष सौरव भूषण शर्मा ने कहा कि आरंभ कार्यक्रम के द्वारा विद्यार्थियों की छिपी हुई प्रतिभा निखरकर सामने आ रही है। विद्यार्थियों में आरंभ कार्यक्रम को लेकर उत्साह का वातावरण है। इस अवसर पर संस्थान के डायरेक्टर गौरव भूषण शर्मा ने कहा कि आरंभ कार्यक्रम के तृतीय दिवस पर डीजे नाइट एवं हास्य कलाकारों व सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति का कार्यक्रम किया जायेगा। कार्यक्रम में संयोजक दिवाकर जैन एवं मोहम्मद आबाद ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। संस्थान के कोआॅर्डिनेटर शहजेब आलम ने महाविद्यालय की प्रगति रिपोर्ट मुख्य अतिथियों के सामने प्रस्तुत की। जीएनएम पाठ्यक्रम की छात्रा कोमल ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी। साथ ही संस्कृत कार्यक्रमों में निम्न अलीशा साहिल, सुशांत, अंशिका, मुस्कान, अब्दुल्ला, काजल, साक्षी आदि छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर डाॅ. जे.एस. लांबा, डाॅ. कनिका, डाॅ. ममता, अंकित शर्मा, आमारा, मारिया, विशाल सैनी, सुनील चैहान, शरद, अपूर्व, रविंद्र, सुधीर सैनी, डाॅ. प्रिया, डाॅ. सरिता आदि मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share