रुड़की।
पूर्व पीएम स्व. राजीव गांधी की 77वीं वर्षगांठ पर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने सिविल अस्पताल पहुंचकर रक्तदान किया। इस दौरान एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष सचिन चौधरी ने कहा कि आधुनिक भारत के निर्माण में कम्प्यूटर युग की शुरुआत करने वाले पूर्व पीएम स्व. राजीव गाँधी ने देश को आगे बढ़ाने के लिए कई ऐतिहासिक कदम उठाए। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश स्व. राजीव गांधी की जयंती हर्सोल्लास के साथ मना रहा है। उन्होंने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी द्वारा देश में लाई गई औद्योगिक क्रांति, संचार क्रांति, शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति, पंचायती राज व्यवस्था, युवाओं को 18 वर्ष की आयु में मत का अधिकार, परिवहन के साधनों में भारत नई क्रांति की शुरुआत आदि मुख्य उपलब्धियों को सराहा। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी देश के एक सच्चे सेवक थे, जो दिन-रात देश के प्रति विकास की सोच रखते थे। उनके किए हुए कार्यों से हम सभी को प्रेरणा लेने की जरूरत है। वही राजू चौधरी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी द्वारा देश में औद्योगिक क्रांति, संचार क्रांति, शिक्षा क्रांति समेत कई उपलब्धियां देश को दी, जिनका आज के युवाओं को काफी लाभ मिल रहा है। इससे पूर्व सभी ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान 70 यूनिट रक्त एकत्र कर रक्तकोष में जमा कराया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सचिन चौधरी, गुलिस्तान, शंकर चौधरी, विशाल, रजत चौधरी, हर्ष चौधरी, शिवकुमार, नवीन चौधरी, हिमांशु चौधरी, निशांत पवार, विजय त्यागी, अनस, सचिन, भानु, मोंटी, अभिजीत, कार्तिक, दानिश, आजाद, अफजाल, जॉनी, हनी चौधरी, कार्तिक, विकास, गुरमीत, सिद्धार्थ, अनुभव, सिंधु त्यागी, अमित, नेहा, मोहम्मद शाहनवाज, हिमांशु, आमिर, प्रदुमन आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share