रुड़की।
खानपुर विधानसभा के लंढौरा मंडल क्षेत्र में स्थित गणपति वेंकट हाल में पूर्व दर्ज़ा राज्यमंत्री ठाकुर संजय सिंह द्वारा आयोजित प्रतिभावान बालिकाओं के सम्मान समारोह का बतौर मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे सागर सिंधू महाराज व मंडल अध्यक्ष विकास ने शुभारंभ किया।

इस मौके पर बोलते हुए पूर्व राज्यमंत्री ठाकुर संजय सिंह ने कहा कि प्रतिभावान बालिकाएं जो आर्थिक स्थिति के चलते शिक्षा के क्षेत्र में आगे नहीं बढ़ पा रही हैं, उनका उत्साहवर्धन ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से किया जा रहा है ताकि वह शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ सके।

उन्होंने कहा कि बेटियां हमारे देश का भविष्य है, बेटियां शिक्षित होंगी तो निश्चित रूप से देश तरक्की की ओर बढ़ेगा। ऐसे कार्यक्रम बेटियों में विश्वास पैदा करते है। उन्होंने कहा कि हमें व समाज को बेटियों की शिक्षा पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के नारे के साथ आगे बढ़ रही है और सरकार बेटियों के हितों को लेकर गंभीर है। वही कार्यक्रम को सागर सिंधू महाराज, मंडल अध्यक्ष विकास पाल व महिला मोर्चा अध्यक्ष किरण सिंह आदि ने भी संबोधित किया ओर पूर्व राज्यमंत्री ठाकुर संजय सिंह के प्रयासों की प्रशंसा की। साथ ही कहा कि अन्य लोगों को भी ऐसे कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। इस दौरान लंढौरा मंडल के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की कुल 23 छात्राओं को आर्थिक सहायता के रूप में चैक वितरित किए गए। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चे मोटिवेट होंगे और समाज के अंदर एक कंपटीशन की भावना भी पैदा होगी और जो लोग पार्टी में आगे बढ़ना चाह रहे है, उनमें सेवा की भावना जागृत होगी। ज्ञात रहे कि एक सप्ताह के अंदर पूर्व राज्यमंत्री ठाकुर संजय सिंह द्वारा खानपुर विधानसभा क्षेत्र की 40 छात्राओ को आर्थिक सहायता के चेक वितरित किये जा चुके हैं। इस मौके पर सागर सिंधू महाराज, मंडल अध्यक्ष विकास पाल, जिला महामंत्री अशोक पांडे, महिला मोर्चा अध्यक्ष किरण सिंह, कोषाध्यक्ष रजनी रावत, रेनू मंत्री समेत बड़ी संख्या में अभिभावक व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share