रुड़की।  ( आयुष गुप्ता ) आज गोवर्द्धनपुर में पूर्व राज्यमंत्री ठाकुर सिंह के नेतृत्व में दिव्यांग खिलाड़ी मनोज परमार का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान उन्हें नगद राशि देकर प्रोत्साहित किया गया।
पूर्व राज्यमंत्री ठाकुर संजय सिंह के नेतृत्व में आज दिव्यांग खिलाड़ी मनोज परमार का जोरदार स्वागत किया गया। पूर्व राज्यमंत्री ठाकुर संजय सिंह ने कहा कि विगत 1 जनवरी से 4 जनवरी 2023 तक ओडिशा के क्योंझर में दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आॅफ इंडिया व ओडिशा दिव्यांग व्हीलचेयर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था, जिसमें उत्तराखंड व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट की ट्राॅफी पर अपना कब्जा जमाया। उत्तराखंड की टीम ने फाइनल मैच में दिल्ली व्हीलचेयर क्रिकेट टीम को 8 विकेट से हराकर कलिंगा ट्राॅफी अपने नाम की। मैच के मैन आॅफ द् मैच मनोज परमार रहे। उन्होंने कहा कि इस तरह खिलाड़ियों का प्रोत्साहन करने से उनकी हौंसलाफजाई बढ़ती हैं और उनमें आगे बढ़ने की ललक पैदा होती हैं। उन्होंने कहा कि अन्य लोगों को भी आगे आकर दिव्यांग खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना चाहिए। ताकि वह आगे चलकर और ज्यादा बेहतर प्रदर्शन कर सके। इस दौरान उन्होंने मनोज परमार को 11 हजार रुपये की नगद प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया। इस दौरान सचिन चैधरी समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share