रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
मंगलौर से दो बार के बसपा पार्टी से विधायक बने व क्षेत्र के कद्दावर नेता हाजी सरवत करीम अंसारी का दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया है। उनके अचानक निधन से क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है। आज शाम को उनके मंगलौर स्थित पैतृक कब्रिस्तान में दफन किया गया।
हाजी सरवत करीम अंसारी के जनसम्पर्क प्रभारी रहे शाह विकार चिश्ती ने बताया कि उनके परिवार में तीन बेटे और एक बेटी है। उन्होंने बताया कि अंसारी के पिता अब्दुल हमीद मंगलौर के चेयरमैन भी रह चुके है। चिश्ती ने बताया कि गत दो वर्षों से उनका इलाज दिल्ली चल रहा था। कल अचानक उनकी तबियत बिगड़ जाने पर उनको दिल्ली के एक बड़े अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। उन्होंने बताया कि रात-दिन जनता की सेवा में लगे रहने वाले विधायक हाजी सरवत राजनीति में बीमारी के बावजूद सक्रिय थे। उनके निधन पर पूर्व राज्यमंत्री ठाकुर संजय सिंह ने गहरा दुख प्रकट किया और उनके शोक संतृप्त परिवार को ढांढस बंधाया। वहीं विधायक हाजी शहजाद अली, विधायक हाजी फुरकान अहमद, पूर्व विधायक काजी निज़ामुद्दीन, पूर्व विधायक यशवीर सिंह, एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. नैय्यर काजमी, वरिष्ठ पत्रकार व विधायक उमेश कुमार शर्मा, विधायक वीरेंद्र कुमार जाती, पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल, पूर्व राज्यमंत्री ठाकुर संजय सिंह, अंतरराष्ट्रीय शायर अफजल मंगलौरी, पूर्व मेयर गौरव गोयल, यशपाल सिंह राणा, रश्मि चौधरी आदि समेत हजारों की संख्या में लोग उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए।