Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / अग्निशमन की टीम ने थिथोला में उपलों में लगी आग को बुझाया

अग्निशमन की टीम ने थिथोला में उपलों में लगी आग को बुझाया

रुड़की।  ( बबलू सैनी ) फायर स्टेशन रुड़की को सूचना मिली कि ग्राम थिथौला में उपलों के ढेर में आग लगी हुई हैं। इस सूचना से थाना मंगलौर पर खड़ी फायर यूनिट को अवगत कराया गया। फायर यूनिट तत्काल घटना के लिए रवाना हुई और आग को बुझाना शुरू किया। आग अत्यधिक फैलने के कारण फायर स्टेशन रुड़की से दूसरी यूनिट पहंुची तथा गोल्ड प्लस फैक्ट्री से पानी लाकर उक्त आग को पूर्ण रुप से बुझाया एवं गांव की ओर बढ़ने से रोका। इस आग से ग्रामीणों के उपलों के ढेर जल गये लेकिन इसमें कोई जनहानि नहीं हुई। बाद में दोनों यूनिट अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गई। टीम में लीडिंग फायरमैन राजेश कुमार, भरत सिंह भंडारी, चालक विपिन सिंह तोमर, फायरमैन मदन सिंह चौहान, अनिल कुमार बंदोदिया एवं मगलोर यूनिट से लीडिंग फायरमैन अजब सिंह, चालक अब्दुल रहमान, फायरमैन अजय कुमार, अशोक नेगी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share