झबरेडा। ( आयुष गुप्ता ) ग्राम सालियर मंे गन्ना विकास विभाग की ओर से कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। वहीं किसानों के बीच प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। गन्ना, गाय व भैंस की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले किसानों को पुरस्कृत किया गया।
एससीडीआई प्रदीप कुमार वर्मा ने कहा कि आधुनिक तरीके से गन्ने की खेतों करने से किसानांे को ज्यादा उत्पादन मिलता है। इसलिए वैज्ञानिक विधि से ही गन्ने की खेती करनी चहिए। गन्ना विकास विभाग से किसान गन्ने से सम्बंधित कोई भी जानकारी ले सकते है। विभागीय अधिकारी हर समय किसानांे की समस्याओं का निदान करने के लिए तैयार रहते है। इस दौरान किसानांे के बीच प्रतियोगिताए भी आयोजित की गई। गन्ना प्रतियोगिता में सोमपाल को पहला पुरस्कार दिया गया। गाय प्रतियोगिता मंे अमित कुमार प्रथम व भैंस प्रतियोगिता मंे सुखपाल ने पहला स्थान पाकर पुरस्कार जीता। इस दौरान प्रकाशवीर, बलबीर सिंह, राजेश कुमार सकलानी, मनोज कुमार द्वितीय व तृतीय, रामकिशोर, बृजवीर, राहुल सिंह, खगर सैन, सचिन कुमार, सुनील कुमार, अमित कुमार सैनी सीडीआई, राजीव पंवार, राजेश कुमार सीडीआई के साथ ही बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।