रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) एक विचाराधीन कैदी सुबह सिविल अस्पताल रुड़की से पुलिस अरिक्षा से फरार हो गया था। जिससे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। कैदी की तलाश में पुलिस प्रशासन द्वारा जनपद स्तर पर कांबिंग अभियान चलाया गया, जिसके चलते कुछ ही घंटों में जीआरपी लक्सर पुलिस ने फरार कैदी को हिरासत में ले लिया।
लक्सर जीआरपी थानाध्यक्ष ममता गोला व रुड़की जीआरपी इंचार्ज संजय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कंट्रोल रुम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी। उक्त सूचना पर एसएसपी रेलवे अमित श्रीवास्तव व अपर पुलिस अधीक्षक सुश्री अरूणा भारती के निर्देशन में चलाये गये तलाशी अभियान के दौरान लक्सर जीआरपी पुलिस ने फरार कैदी को स्टेशन से हिरासत में ले लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी कहीं भागने की फिराक में था। उन्होंने बताया कि नन्हे उर्फ चिकना को चोरी के आरोप में पिछले दिनों हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जेल में बंद कैदी नन्हे उर्फ चिकना को हर्निया बीमारी से तकलीफ हुई थी, तो उसे हरिद्वार अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन वहां चिकित्सकों की कमी के कारण दो दिन पूर्व रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आज उक्त कैदी का आॅपरेशन होना था, लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया, जिसे लक्सर जीआरपी पुलिस ने धर दबोचा।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share