रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) इकबालपुर मिल गेट पर गन्ना पर्ची आवंटन में हो रही भारी गड़बडी को लेकर आज भाकियू (अ) के प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चै. सुभाष नंबरदार किसानों के साथ सहकारी समिति इकबालपुर रुड़की में पहंुचे और समिति चेयरमैन सुंदरलाल सैनी के कार्यालय में विशेष सचिव तथा गन्ना अधिकारियों को फटकार लगाई। इस दौरान चै. सुभाष नंबरदार ने कहा कि गेट के किसानों का गन्ना खेतों में सूख रहा हैं और पर्चियों का आवंटन सही ढंग से नहीं हो रहा हैं। गेट के किसानों के साथ यह सौतेला व्यवहार कतई सहन नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मिल का टैªक्टर-बोग्गी यार्ड खाली हैं जबकि संेटर से आये गन्ने से भरे ओवर लोडिड वाहन बड़ी तादाद में परिसर मंे खड़े हैं। ऐसा लगता है कि सेंटरों पर ज्यादा इंडेंट दिया गया। यह आलम पिछले पांच दिनों से लगातार बना हुआ हैं और गेट का किसान काफी मायूष हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि बिना कर्जा लिये अपने पसंदीदा किसानों को कर्जे की पर्ची आवंटित की गई हैं, जिन्हें मिल में तोल दिया गया। यह भी जांच का विषय हैं। उनकी इस बात को लेकर समिति चेयरमैन से भी नोंक-झोंक हुई और कहा कि वह किसानों की पीड़ा को कतई सहन नहीं करेंगे। गेट व सेंटरों पर समानांतर पर्चियां आवंटित की जाये। अगर ऐसा नहीं किया गया, तो समिति कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया जायेगा। साथ ही उन्होंने समिति अधिकारियों से मिल गेट पर इंडेंट तत्काल बढ़ाने पर जोर दिया। साथ ही मिल के गन्ना अधिकारियों को भी कहा कि गेट के किसानों के साथ अन्याय न हो, उनका गन्ना खेतों में लाल हो रहा हैं और गेंहू की बुआई प्रभावित हो रही है। समिति व मिल अधिकारियों के आश्वासन मिलने के बाद ही वह शांत हुये। इस मौके पर विशेष सचिव सुजेश चन्द्र नवानी, एससीडीआई प्रदीप वर्मा, गन्ना महाप्रबन्धक सुनील कुमारा ढींगरा, गन्ना उप-महाप्रबन्धक शिवकुमार सिसौदिया के साथ ही बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।