रुड़की।  ( बबलू सैनी ) आज क्षेत्राधिकारी मंगलौर पंकज गैरोला द्वारा भगवानपुर थाने का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी मंगलौर द्वारा थाना परिसर में स्थित सरकारी आवास कर्मचारीगणों के बैरक की साफ-सफाई, शस्त्रों की साफ-सफाई व उनके रखरखाव का भौतिक निरीक्षण करते हुए कर्मचारीगणों को आवश्यक निर्देश दिये।
क्षेत्राधिकारी मंगलौर द्वारा थाना मैस में बनने वाले कर्मचारीगणों के भोजन व्यवस्था की साफ-सफाई एवं थाना परिसर की साफ-सफाई का निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा थाने के मालखाने में रखे माल मुकदमाती का गहनता से निरीक्षण कर मालों के रखरखाव तथा उनके शीघ्र निस्तारण हेतु मालखाना मोहर्रिर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उनके द्वारा निरीक्षण के दौरान उप निरीक्षकगण द्वारा संपादित की जा रही विवेचना के संबंध में जानकारी लेते हुए लंबित विवेचनाओं, लंबित शिकायती प्रार्थना पत्रों के साथ-साथ ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से प्राप्त प्रार्थना पत्रों का भी शीघ्र निस्तारण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। थाना भगवानपुर में आवासीय भवन नही है, जिस पर क्षेत्राधिकारी द्वारा बताया गया कि उक्त सम्बन्ध में पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार एवं पुलिस मुख्यालय देहरादून से पत्राचार किया जायेगा।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share