रुड़की। ( बबलू सैनी ) राजकीय सिंचाई उद्योगशाला कर्मचारी ट्रेड यूनियन रुड़की के कार्यालय में सिंचाई कार्यशाला रुड़की से सेवानिवृत्त हुई श्रीमती याचना देवी का विदाई समारोह धूमधाम से मनाया गया तथा फूल माला डालकर व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। विदाई समारोह का संचालन करते हुए यूनियन के महामंत्री अरविंद राजपूत ने कहा कि श्रीमती याचना देवी बेहद कुशल व्यवहार, अपने कर्तव्य का ईमानदारी और मेहनत से पालन करने वाली महिला कर्मचारी थी। इस अवसर पर सिंचाई कार्यशाला के अधिशासी अभियंता शिशिर गुप्ता ने कहा कि श्रीमती याचना देवी ने अपने जीवन की लगभग 21 वर्ष की सेवा इस विभाग को दी। उन्होंने बहुत ही लगन और मेहनत से अपने कार्यों का निर्वहन किया। उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही कहा कि महिला वर्ग को नौकरी के साथ-साथ अपने घर की जिम्मेदारी, अपने घर के दैनिक कार्यों को भी करना पड़ता है। अतः महिलाओं को दो गुना कार्य करना होता है। साथ ही उन्होंने कहा कि कोई भी संतान अपने मां-बाप को अपने घर में नहीं रख सकती। बल्कि मां-बाप के ही घर में संतान रहती हैं। सुनकर सभी कर्मचारियों ने उनकी बात की सराहना की। इस दौरान उपस्थित सभी कर्मचारियों ने उनकी लंबी आयु व स्वस्थ जीवन की कामना की। इस अवसर पर सिंचाई कार्यशाला रुड़की के अधिशासी अभियंता शिशिर गुप्ता, कनिष्ठ अभियंता डिगाराम, नीटू सिंह, अरविंद राजपूत, निरंजन कुमार, सुनील कुमार अग्रवाल, प्रदीप चौहान, हरिशंकर उपाध्याय, ओमपलेस, श्रीमती सर्वेश, शीला देवी, प्रीति गुप्ता, पूनम कश्यप, विनोद कुमार टंडन, मामचंद, हिमांशु गोयल, राजेंद्र कुमार, देशराज मिश्री प्रसाद तथा याचना देवी के परिवार के सभी सदस्य आदि मौजूद रहे।