रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) नगर निगम सभागार में निगम की सफाई कर्मी श्रीमती बेबी विनोद के सेवानिवृत्त होने पर विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मेयर गौरव गोयल तथा नगर निगम के सफाई नायकों एवं सफाई कर्मियों द्वारा सेवानिवृत्त सफाई कर्मी का जोरदार तरीके से सम्मान किया गया। मेयर गौरव गोयल ने सेवानिवृत्त हुई श्रीमती बेबी विनोद
को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इनके द्वारा नगर निगम में 20 वर्षों से अधिक अपनी सेवा प्रदान की गई। इन्होंने जिस ईमानदारी एवं मेहनत से नगर निगम क्षेत्र में रहकर अपनी सेवाएं प्रदान की, वह सराहनीय है तथा नगरवासी इनकी सेवाओं को सदैव याद करेंगे। इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि सुबोध चैधरी व विजय सिंह रावत, सूरज नेगी, विनेश सौदाई, रवि चैटाला, घनश्याम, टीटू, रविंद्र कुमार, जाॅनी कुमार, आनंद बिरला, रोहन सिंह, आकाश बिरला, संजीव कुमार, कमल, अशोक जैकी, सुशील कुमार, गौरव, भूपेंद्र आदि बड़ी संख्या में सफाई कर्मी मौजूद रहे।