रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) भाजपा हाईकमान द्वारा भाजपा के वरिष्ठ नेता पवन तोमर को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया हैं। इसके साथ ही उन्हें रायपुर विधानसभा प्रभारी व प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। वहीं नव-नियुक्त प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पवन तोमर ने मीडिया से बातचीत के दौरान प्रदेश नेतृत्व का हृदय से आभार प्रकट किया और कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई हैं, वह उसका पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निर्वहन करते हुए पार्टी को मजबूती के साथ आगे ले जाने का काम करेंगे। साथ ही कहा कि भाजपा पार्टी संसार की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी हैं और सर्वसमाज को साथ लेकर चलती हैं। कहा कि केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार द्वारा आम आदमी के हित के लिए हजारों योजनाएं चलाई गई हैं, जिनका लाभ भी जनता को मिल रहा हैं। रोजगार के क्षेत्रा में भी सरकार ने एक मिशाल पेश की। पढ़े-लिखे युवा रोजगार पर खड़े होकर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे हैं। सरकार ने महंगाई पर लगाम लगाई हैं। यही कारण है कि युवाओं का रुझान पार्टी की ओर तेजी से बढ़ा हैं। पार्टी ने आम आदमी के हितों को साधने का काम किया। यही कारण है कि पार्टी बुलंदी की ओर अग्रसर हैं। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में फिर से केंद्र में भाजपा की सरकार बनेगी। सनद रहे कि पवन तोमर बचपन से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े हुये हैं ओर उन्होंने द्वितीय वर्ष किया हुआ हैं। साथ ही राजनीति की सीढ़ियां भी वहीं से शुरू की और धीरे-धीरे अपनी ईमानदारी, निष्ठा और समाजसेवा से पार्टी में अलग पहचान बनाते चले गये और उफंचा मुकाम हासिल किया। पवन तोमर झबरेड़ा क्षेत्र के मूलेवाला गांव के मूलनिवासी हैं तथा मौजूदा समय में वह रुड़की साउथ सिविल लाईन में निवासरत् हैं और यही अपने आवास पर आम जनता की समस्याओं को निपटाने का काम करते हैं।