रुड़की। 23वें दिन भी प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय हरिद्वार में कार्यरत् कर्मचारियों का धरना डीएफओ के स्थानांतरण होने तक जारी रहा। आज की अध्यक्षता गजरात सिंह द्वारा की गयी। धरना स्थल पर संयोजक संघर्ष समिति श्रीमति पुष्पा जोशी ने बताया कि प्रांतीय अध्यक्ष उत्तरांचल फॉरेस्ट मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन दीपंचद पांडे द्वारा मंथन सभागार देहरादून में वन विभाग के सभी संवर्गो के मान्यता प्राप्त संघों की बैठक की गई। जिसमें सभी संघों के पदाधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। सभी के द्वारा मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन द्वारा 6 जनवरी को आहवान किया गया कि अनिश्चितकालीन हड़ताल की जायेगी। साथ ही एक ज्ञापन संघों के पदाधिकारियों द्वारा प्रमुख वन संरक्षक उत्तराखण्ड को सौंपा जायेगा। जिसमें डीएफओ धर्म सिंह मीणा का तत्काल स्थानांतरण 5 जनवरी तक अन्यत्र स्थान पर न होने पर सभी विभागीय संगठन के पदाधिकारी 6 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़तल पर चले जायेंगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी विभागीय उच्च अधिकारियों की होगी। संघर्ष समिति की ओर से बैठक में मुख्य संयोजक रणबीर सिंह रावत, प्रमेन्द्र कुमार, आशीष उप्रेती मौजूद रहे।
धरने पर कुंवर सिंह, महेश सिंह, हरीश चन्द्र भट्ट, राजबीर सिंह, ध्यान पाल वर्मा, दिनेश लखेड़ा, संजय सागर, अनुज सैनी, अरूण सैनी, हरीश ध्यानी, नरेन्द्र कुमार, रामकुमार वर्मा, बालम नेगी, महेश सिंह पंवार, बुरहान अली, श्रीमति पुष्पा जोशी, मयूरी गौतम, किरण रावत, बबीता, सुशीला, निशा, ज्ञानी आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share