हरिद्वार। ( आयुष गुप्ता )
आज जिला कलेक्ट्रेट हरिद्वार में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा भरकर शव को अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं इस घटना से कलेक्ट्रेट सभागार में हड़कंप मचा हुआ है।
आज सुबह के समय हरिद्वार कलेक्ट्रेट सभागार में रोजाना की भांति कार्य करने के लिए कर्मचारी आये थे, लेकिन तभी सूचना अनुभाग कार्यालय से चींखने की आवाज आई, तभी आसपास के कार्यालयों से कर्मचारी व अधिकारियों ने मौके पर पहुँचकर देखा, तो वहां कनिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत कमल कुमार (24) फांसी लगाकर लटका हुआ है। यह देख सभी के होश उड़ गए और घटना की जानकारी जिलाधिकारी के साथ ही अन्य पुलिस को दी, सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुँची ओर पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। उक्त कर्मचारी ने आत्महत्या क्यों की, इसके कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाए। पुलिस जांच में जुटी है।