रुड़की।  ( बबलू सैनी ) रुड़की आबकारी निरीक्षक की लापरवाही के कारण रुड़की में शहर के अंग्रेजी व देशी शराब के ठेकों पर सेल्समैन निर्धारित मूल्यों से अधिक की वसूली कर रहे हैं। जिसे लेकर ग्राहकों में ठेका स्वामियों के खिलाफ भारी रोष पनप रहा हैं। कई ग्राहकों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि ठेके पर तैनात सेल्समैन शराब खरीदने के लिए आने वाले ग्रहाकें से निर्धारित मूल्य से अधिक पर शराब की बिक्री करते हैं। जब इसका विरोध किया जाता है कि तो वह ग्राहकों से अभद्रता पर उतारू हो जाते हैं। यही नहीं कुछ गुंडा तत्वों से भी उनके संबंध हैं, जो अक्सर ठेके के आस-पास मंडराते रहते हैं और जब किसी ग्राहक से विवाद होता हैं, तो वह अपनी एंट्री कर दादागिरी करते हैं। साथ ही बताया कि 20 से 50 रुपये तक की प्रति पव्वा, आधा व बोतल पर अधिक वसूली की जा रही हैं। जबकि एक ओर सरकार द्वारा इन्हें दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं कि निर्धारित मूल्य से अधिक पर शराब न बेची जाये और जब इसकी शिकायत आबकारी अधिकारियों से की जाती हैं, तो वह शिकायत के बावजूद भी इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करते। जो बड़ी चिंता का विषय हैं। विभाग के उच्च अधिकारियों को इस मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लानी चाहिए। ताकि ग्राहकों को लुटने से बचाया जा सके। साथ ही कहा कि जबसे यहां आबकारी निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार जोशी तैनात हुये हैं, तभी से ठेकों पर लुटाई की जा रही हैं। ऐसा लग रहा है कि सेल्समैन व विभाग के अधिकारियों की आपस में सांठ-गांठ हैं और उन्हीं की शह पर वह जनता की जेब पर डाका डालने का काम कर रहे हैं।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share