रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
भारी बरसात के चलते भंगेड़ी गांव में दो मंजिला मकान धराशायी हो गई, जिसके मलबे के नीचे दबने से 6 बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी, जबकि गनीमत यह रही कि इस दौरान कोई जनहानि नही हुई। वही जलालपुर कांटे के पास प्ले स्कूल के निकट तीन मकान के गहरी खाई में जमीदोज होने की संभावना बनी हुई है।
बताया गया है कि बरसात के कारण जगह-जगह जलभराव की स्थिति सामने आई। जिसके चलते आज भंगेड़ी गांव में एक दो मंजिला मकान जमीदोज हो गया। मकान स्वामी इकराम पुत्र मंगता ने बताया कि आज सुबह के समय जब वह घर के बाहर निकला, तभी उसका दो मंजिला मकान धराशायी हो गया। इस घटना में कोई जनहानि तो नही हुई, लेकिन उसके मकान में खड़ी 6 बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना में उसे भारी नुकसान हुआ है। वहीं दूसरी ओर जलालपुर कांटे के पास प्ले स्कूल के निकट तीन मकान में रहने वाले परिवारों के सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है। एक मकान निवास चंपा ने बताया कि उन्होंने करीब तीन वर्ष पूर्व लोन लेकर अपना मकान बनाया था, लेकिन नाला न होने ओर मकान के पीछे गहरी खाई खोदने के कारण उनके मकान पर संकट के बादल मंडरा रहे है। उनके मकान के अलावा हरीश व एक अन्य का मकान भी संकट की स्थिति में खड़ा है। इस दौरान पीड़ितों ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह व खानपुर विधायक उमेश कुमार को प्रार्थना पत्र देकर उचित व्यवस्था किये जाने की मांग की। साथ ही पीड़ित परिवार ने बताया कि अभी टीम प्रशासन द्वारा उनकी कोई मदद नही की गई, जबकि प्रधान नरेंद्र कुमार ने बताया कि उक्त परिवार से उनका घर खाली कराकर गांव में एक घर मे उनके लिए व्यवस्था की गई है। वहीं जेएम अभिनव शाह ने बताया कि उनकी टीम ने मौके का निरीक्षण कर उक्त परिवार के लोगों को सुरक्षित स्थान पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही आपदा प्रबंधन के तहत जो भी संम्भव होगा, उनकी मदद की जाएगी। इस मौके पर पुष्पा देवी, संतोष कुमार, राजू, हरीश, बलबीर, मुनीश कुमार, अशोक कुमार, हंसमुखी, मुन्नी देवी, सोनिया, मनदीप, चंपा देवी, दीपा मिश्रा, जोगेंद्र मिश्रा समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।