कलियर। डीएम हरिद्वार व वक्फ बोर्ड के सीईओ ने अन्य अधिकारियों के साथ दरगाह के विकास कार्य का निरीक्षण किया। इसके साथ ही बैठक कर अधूरे पड़े कार्यो को जल्द पूरा करने एवं कार्य में पारदर्शिता बरतने के निर्देश दिए। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक फुरकान अहमद ने बैठक में कुछ प्रस्ताव रखें।
हरिद्वार जिलाधिकारी सी. रविशंकर, वक्फ बोर्ड सीईओ अहमद इकबाल एवं विधायक फुरकान अहमद ने दरगाह में चल रहे विकास कार्यो के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास कार्यों को जल्द पूरा कर संबंधित योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जाए। उन्होंने कहा कि कार्य में पूरी पारदर्शिता बरती जाए। वहीं साबरी जामा मस्जिद के रुके कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने दरगाह परिसर, साबरी लंगर खाना, तालाब का क्षेत्र, फव्वारा चौक, पुराना लंगर खाना आदि स्थानों का निरीक्षण किया। विधायक हाजी फुरकान अहमद ने बैठक में प्रस्ताव रख,े जिसमें दरगाह में पानी की टंकी की ओर से आने वाले बाजार में 4 व्हीलर को रोकने के लिए ब्रेकेटिंग लगाई जाने की मांग, दरगाह साबिर पाक की मस्जिद के रुके हुए कार्य को तत्काल पूरा कराये जाने, पुराने लंगर खाने के स्थान पर बने खण्डहर को दरगाह परिसर में लेकर आने वाले जायरीनों की सुविधा के लिए बैठने का स्थान बनाये जाने, दरगाह साबिर पाक की मस्जिद परिसर को बाई और बढ़ाया जाये ताकि मस्जिद में नमाजियों को बेहतर स्थान नमाज के लिए मिल सके, दरगाह गेस्ट हाउस जो कि जर-जर अवस्था में है, का पुनः निर्माण कराया जाये, दरगाह साबिर पाक में पानी की टंकी का निर्माण दरगाह परिसर में पानी देने के लिए कराया गया था लेकिन पानी की टंकी बनने के साथ ही क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे दरगाह परिसर में पानी की व्यवस्था सुचारू नहीं हो पाई है। अतः इसका संज्ञान लेकर आवश्यक कार्यवाही करते हुए पानी की व्यवस्था को बेहतर किये जाने, दरगाह साबिर पाक और मस्जिद में विद्युत सप्लाई जाने पर दरगाह के जनरेटर से तत्काल कराये जाने हेतुः दरगाह कार्यालय को निर्देशित किये जाने, दरगाह साबिर पाक के नाम से सीबीएससी स्कूल बनाया जाये, दरगाह साबिर पाक के लंगर खाने परिसर को कवर करने के लिए टीनशेड से बनाई गयी चार दिवारी का निर्माण पक्का कराया जाये, दरगाह तालाब के चारों और दुकाने बनाई जाये और तालाब का सौंदर्यकरण किया जाये, रुड़की रेलवे स्टेशन रोड पर वक्फ बोर्ड के अंतर्गत आने वाली मस्जिद का निर्माण काफी समय से रुका हुआ है, जिससे नमाजियो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं, अतः रुके हुए निर्माण कार्यो को जल्द से जल्द कराया जाये, दरगाह इमाम सहाब की मस्जिद को पुनः निर्माण करवाये जाने आदि कार्यों का प्रस्ताव दिया। जिस पर डीएम सी. रविशंकर ने बताया कि दरगाह के विकास को लेकर बैठक की गई है। जिसमें 2005 में एक मास्टर प्लान तैयार किया गया था। उसको आगे बढ़ाने को लेकर सीईओ वक्फ बोर्ड से कई दौर की वार्ता के बाद बैठक की गई। जिसमें दरगाह क्षेत्र को कैसे डेवलपमेंट किया जा सके। इस अवसर पर ज्वाईंट मजिस्ट्रेट रुड़की अपूर्वा पांडये, वक्फ बोर्ड निरीक्षक मोहम्मद अली, कार्यवाह दरगाह प्रबन्धक सफीक अहमद, सुपरवाइजर इंतखाब आलम, सारिक नियाजी, राव सिकन्दर आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share