रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आज कन्हैया लाल डीएवी पीजी काॅलेज में दिपावली मेले का शुभारंभ हो गया। इसके अलावा छात्रों के लिए इसे एक आनंदमय दिन बनाने के लिए एक सांस्कृतिक उत्सव भी आयोजित किया गया। छात्र-छात्राओं ने अन्य खाद्य सामग्री के स्टाॅल लगाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इन दुकानों को बैनरों और मिट्टी के लालटेनों से सजाया गया। इसके साथ ही व्यंजन, झूले आदि आकर्षण का केंद्र बने रहे।
समारोह का उद्घाटन विधायक प्रदीप बत्रा ने किया। इस अवसर पर काॅलेज के प्रधानाचार्य व स्टाफ मौजूद रहे। उन्होंने सभी स्टालों का दौरा किया और छात्रों को जीवन में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। वहीं दूसरी ओर मेला सांस्कृतिक कार्यक्रमों और फैशनेबल कपड़ों से सुसज्जित था। पूरा काॅलेज इस उम्मीद से ऊर्जा और उत्साह से गूंज उठा कि यह दिवाली हर किसी के जीवन में अत्यधिक शांति और समृद्धि लाएगी। मौज-मस्ती और उत्साह का त्योहार हर डेवियन के चेहरे पर खुशी और खुशी की चमक ले आया।