रुड़की।  ( बबलू सैनी ) जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में शनिवार को रुड़की में राजकीय उप जिला चिकित्सालय रुड़की की संचालन मण्डल, चिकित्सा प्रबन्धन समिति की बैठक आयोजित हुई।
बैठक में जिलाधिकारी के सम्मुख मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ. संजय कंसल ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में चिकित्सा प्रबन्धन समिति, राजकीय उप जिला चिकित्सालय रुड़की में प्राप्त धनराशि एवं व्यय का विवरण प्रस्तुत किया। बैठक में वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु प्रस्तावित बजट/चिकित्सा प्रबन्धन समिति, राजकीय उप जिला चिकित्सालय, रुड़की प्रस्तुत किया गया, जिसे विस्तृत विचार-विमर्श के पश्चात पारित किया गया। बैठक में नगर निगम के माध्यम से सौन्दर्यीकरण हेतु एक पार्क का निर्माण, चिकित्सालय के लिये फर्नीचर क्रय, पुराने पड़े निष्प्रयोज्य सामान से बायबैक के आधार पर नये सामान क्रय किये जाने, चिकित्सालय में 250 केवीए जनरेटर में ऑटोमैटिक पैनल ठीक कराये जाने, विधायक निधि से चिकित्सालय के पोस्टमार्टम हाउस के लिये कोल्ड रुम का निर्माण, चिकित्सालय ब्लड बैंक में डिजिटल व्यवस्था प्रारम्भ कराये जाने हेतु साफ्टवेयर का निर्माण, सीड मनी से प्राप्त धनराशि से विभिन्न कार्यों को कराया जाना आदि प्रस्तावों को जिलाधिकारी द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया। जिलाधिकारी को अधिकारियों ने बैठक में यह भी बताया कि चिकित्सालय की विद्युत वायरिंग/बिजली फिटिंग काफी पुरानी हो गयी है, जिसके स्थान पर नई विद्युत वायरिंग कराने की आवश्यकता है। इस पर जिलाधिकारी ने विद्युत यांत्रिक खण्ड के अधिकारियों से तुरन्त टेलीफोन पर वार्ता की तथा चिकित्सालय की विद्युत वायरिंग का आगणन 15 दिन के भीतर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। बैठक में अधिकारियों ने जानकारी दी कि चिकित्सालय में आवश्यक अग्नि सुरक्षा उपकरण स्थापित कर दिये गये हैं। इस अवसर पर रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. कुमार खगेन्द्र, वरिष्ठ कोषाधिकारी रुड़की, समिति के सदस्यों सहित सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share