टिहरी : कांडा क्षेत्र में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर शुरू हो गया है। धर्मानन्द उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर के राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट के सात दिवसीय शिविर का उद्घाटन करते हुए ग्राम प्रधान बीना देवी ने कहा कि वातारण को स्वच्छ रखना हम सब की प्राथमिकता में शामिल होना चाहिए। महाविद्यालय की एनएसस यूनिट के सात दिवसीय शिविर का यह उद्घाटन कार्यक्रम नरेंद्रनगर तहसील के अंतर्गत कांडा गांव में किया गया।

17 से 23 मार्च तक चलने वाले इस शिविर में मुख्य अतिथि कांडा मयडौंर की प्रधान बीना देवी ने कहा कि छात्रों को अपने जीवन में शिक्षा अध्ययन के साथ ही सामाजिक सरोकार और साफ सफाई पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए। इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि आंगडवाड़ी कार्यकत्री शोभा भण्डारी ने छात्र छात्राओं को शिविर के दौरान बेहतर सामाजिक कार्य करने की सलाह दी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. अनिल कुमार नैथानी ने कहा कि महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को अपने आसपास के क्षेत्रों में इस प्रकार की सामाजिक गतिविधियों समय समय पर करते रहना चाहिए। इससे छात्रों में जहां व्यक्तित्व विकास होगा। वहीं, छात्र देश निर्माण में अपनी सकारात्मक भूमिका सिद्ध कर सकेंगे।

इस अवसर पर एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. संजय कुमार ने सात दिवसीय शिविर में होने वाली गतिविधियों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। शिविर के प्रथम दिन छात्रों ने गांव का भ्रमण कर ग्रामीण जीवन को जानने का प्रयास किया तथा साथ ही कई स्थानों पर साफ सफाई का कार्यक्रम किया।

इस अवसर पर कांडा के शिव सिंह कैंतुरा, बचन सिंह कैंतुरा, प्रेम सिंह कैंतुरा तथा अन्य ग्रामीणों के अलावा डाॅ. विक्रम सिंह बर्थवाल, डाॅ. मनोज सुन्द्रियाल, मुनींद्र कुमार, भुपेंद्र सिंह, विशाल त्यागी एवं एनएसएस के शैली , शिवानी, मनीषा, दीपक, शिवम, सुमन, तनवीर, शंकर, ईशा, आंचल आदि सभी स्वयं सेवी मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share