रुड़की।  (आयुष गुप्ता ) उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस ओबीसी विभाग के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने रुड़की स्थित अग्निशमन विभाग के कार्यालय में प्रभारी निरीक्षक से भेंट की। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि विभागीय अधिकारियों की लापरवाही एवं भ्रष्टाचार के चलते क्षेत्र के निवासियों का जीवन संकट में आ गया है। प्रदेश अध्यक्ष आशीष सैनी ने कहा कि क्षेत्र में किसी भी संभावित अग्निकांड को लेकर गंभीर होने की आवश्यकता है। अग्निशमन विभाग द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र की आड़ में उद्योग धंधे खतरे के कारण बनते जा रहे हैं। विभागीय लापरवाही क्षेत्र के नागरिकों के जीवन पर भारी पड़ रही है। यूथ कांग्रेस के प्रदेश कोआॅर्डिनेटर लवी त्यागी ने कहा कि पटाखे एवं ज्वलनशील पदार्थों के प्रतिष्ठान व्यावसायिक कांपलेक्स पेट्रोल पंप, गैस गोदाम, बैंक परिसर, हाॅस्पिटल और होटल आदि को जारी फायर ब्रिगेड की अनापत्ति प्रमाण पत्र की तत्काल समीक्षा करनी आवश्यक है। लवी त्यागी ने कहा कि बिना अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त किए चल रहे अनेक लघु एवं मध्यम उद्योग व्यवसायिक परिसर आदि पर तत्काल कार्रवाई करने में लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए। गैर जिम्मेदार लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाना चाहिए। सेवा दल के जिलाध्यक्ष सुशील कश्यप ने कहा कि यदि प्रशासनिक लापरवाही से कोई दुर्घटना होती है, तो मुआवजे की राशि संबंधित अधिकारियों द्वारा ही दी जानी चाहिए। ऐसी घटनाओं से बचने की सामूहिक जिम्मेदारी नागरिकों को भी निभानी चाहिए। ज्ञापन देने वालों में ओबीसी विभाग जिलाध्यक्ष मौ. मुब्बशीर, आशीष सैनी, रणबीर नागर, लवी त्यागी, सुशील कश्यप, मौ. अजमल आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share