रुड़की।  ( आयुष गुप्ता ) आज प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तराखंड के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस लाइन में एआरटीओ कुलवंत सिंह एवं ट्रैफिक इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार से नगर के लोहा व्यापारियों व अन्य व्यापारियों ने वार्ता की। यातायात विभाग का कहना है कि आगामी 1 मार्च से लोहा ढोने वाले वाहन जुगाड़ इत्यादि को जप्त कर माल सहित नष्ट कर दिया जाएगा। इसके लिए व्यापारी कोई प्रतिवेदन नहीं कर सकेंगे। इसी संदर्भ में प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तराखंड के नवीन गुलाटी प्रदेश महामंत्री, रामगोपाल कंसल संयोजक, धीर सिंह महानगर अध्यक्ष, भरत कपूर नगर प्रभारी, सार्थक छाबड़ा युवा शहर व्यापार मंडल अध्यक्ष, सरदार सतवंत सिंह व लोहा व्यापारी संजय कुमार, अरविंद कुमार, अनिल कुमार, योगेश मेंहदीरत्ता एवं अन्य व्यापारी ने पक्ष रखा, जिसमें एआरटीओ एवं ट्रैफिक इंस्पेक्टर से अनुरोध किया गया कि जो भी व्यवस्था है, उसे लागू करने से पहले आपने हमें जानकारी दी। आप हमें 15 मार्च तक का समय दें, तब तक हम अन्य कोई व्यवस्था व्यवहारिक रुप में कर लेंगे। क्योंकि माल ढोने वाले वाहन अन्य व्यक्तियों के हैं, वह गरीब हैं। वही उनके रोजगार का साधन है। इसलिए उन सब लोगों से वार्ता करके कोई अन्य व्यवहारिक पक्ष में कार्य करने का प्रयत्न किया जाएगा। वहीं एआरटीओ एवं ट्रैफिक इंस्पेक्टर मान गए और उन्होंने लोहा व्यापारियों एवं अन्य माल ढोने वाले व्यापारियों के व्यवहारिक पक्ष को समझते हुए समय देने का आश्वासन दिया तथा सहयोग करने का आश्वासन दिया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share