Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे को जान से मारने की धमकी देने वाले भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर कांग्रेसियों ने पुलिस दी तहरीर

राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे को जान से मारने की धमकी देने वाले भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर कांग्रेसियों ने पुलिस दी तहरीर

रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
आज महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेन्द्र चौधरी एडवोकेट ने कर्नाटक चुनाव के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे को परिवार सहित जान से मारने की धमकी देने वाले भाजपा के चिंतापुर विधानसभा चुनाव प्रत्याशी मनीकांत राठौर के ख़िलाफ़ कोतवाली रुड़की के प्रभारी निरीक्षक को सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष राजेन्द्र चौधरी एडवोकेट ने कहा कि लोकतंत्र में ऐसा सोचना और ऐसे ब्यान बेहद शर्मनाक और गंभीर हैं और ऐसे लोगों को विधानसभा में नहीं बल्कि जेल में होना चाहिए। कांग्रेस इनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करती है। प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता ने कहा कि जो व्यक्ति चुनाव में किसी को सार्वजनिक तौर पर जानय से मारने की बाते करता हो, तो ए ऐसे लोगों के मंसूबे से साफ जाहिर होता है कि जब वह चुनकर जायेंगे, तो जनता के विकास की नही बल्कि अपनी तानाशाही से जनता को लूटने का काम करेंगे। उन्होंने ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश सचिव जगदेव सिंह शेखों, नीरज सैनी ब्लॉक अध्यक्ष, आशीष चौधरी जिला अध्यक्ष एनसयूआई, मोहन रावत, ललित बिष्ट, मयंक राजपूत, राजीव पुंडीर, सागर अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share