रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आदर्शनगर स्थित एक बैंकट हाॅल में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सचिन गुप्ता की ओर से शहरवासियों के लिए एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में देहरादून कनिष्क सर्जिकल एण्ड सुपर स्पेशलिस्ट हाॅस्पिटल के डाॅक्टरों ने अपनी सेवाएं दी।


शिविर में इंटिरियन, फिजिशियन, आॅर्थो, हार्ट स्पेशलिस्ट चिकित्सकों ने स्वास्थ्य शिविर में रोगियो के स्वास्थ्य की जांच की। शिविर का शुभारम्भ शिविर आयोजक सचिन गुप्ता व कलियर विधायक फुरकान ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर कलियर विधायक फुरकान अहमद ने कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर की सराहना की तथा कहा कि आज के इस महंगाई के समय में आम जनता के लिए ईलाज कराना बेहद मुश्किल हो गया हैं। उन्होंने कहा कि एक दिवसीय शिविर में आने वाले कई लोगों को इसका लाभ मिलेगा। शिविर आयोजक सचिन गुप्ता ने कहा कि लगातार क्षेत्र में डेंगू, मलेरिया जैसी गंभीर बीमारियों का प्रकोप लगातार बढ़ रहा हैं और सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं हैं। सरकार द्वारा सरकारी अस्पताल में होने वाली सुविधाओं के नाम पर भी भ्रष्टाचार किया जा रहा हैं। आम जनता को सरकारी अस्पतालों से मिलने वाले ईलाज का कोई लाभ आमजन तक नहीं पहंुच रहा हैं। कहा कि सरकार द्वारा मिलने वाली आयुष्मान योजना के लिए भी आम जनता को दर-दर भटकना पड़ता हैं। कहा कि आज के इस निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में शहर के कई लोगों ने लाभ उठाया। बताया कि इस तरह के स्वास्थ्य अलग-अलग वार्डों में लगाये जायेंगे। शिविर में करीब 400 लोगों ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया। इस अवसर पर चिकित्सक की टीम में डाॅ. मुकेश कुमार गुप्ता, डाॅ. ऋतु गुप्ता, डाॅ. संदीप राजबहादुर, डाॅ. डिपिनि पटेल, डाॅ. मजहर सहित शोभित गौतम, राजबीर सिंह, पूजा गुप्ता, रितु कंडियाल, दीपक वैश्य, सचिन चैधरी, हेमेन्द्र चैधरी, मनोज जयंत, लवी त्यागी, पंकज सोनकर, सुशील कश्यप, सीताराम, अंकित गुप्ता, मो. मुब्बशिर, शकील अहमद, अल्तमश, जाहिर हुसैन, अमित अग्रवाल, रविन्द्र खेवरियां, मो. चांद, जाकिर अहमद समेत बड़ी संख्या मं गणमान्य लेाग मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share