कलियर।
मोहर्रम के मद्देनजर कलियर थाना क्षेत्र की धनौरी तथा ईमलीखेडा चौकी पर सर्वसमाज के गणमान्य लोगों के साथ शान्ति व्यवस्था बनायें रखने हेतु पुलिस क्षेत्राधिकारी विवेक कुमार द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त पुलिस क्षेत्राधिकारी ने शान्ति बनाये रखने तथा मोहर्रम के दिन ताजियों व जुलूसों पर पूर्ण रुप से प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिये है।
ज्ञात रहे कि कोविड़-19 की दूसरी लहर के चलतें पूरा देश परेशान है। आज देशभर में होने वाले तमाम धार्मिक आयोजनों व त्योहारों को केन्द्र सरकार की गाइडलाइंस के नियमों के अनुसार ही सम्पन्न कराया जा रहा है। गाइडलाइंस के नियमों के अनुसार मोहर्रम को सकुशल सम्पन्न कराना पुलिस प्रशासन के सामने एक बडी चुनौती है। बैठक के उपरांत सीओ विवेक कुमार ने कहा कि मोहर्रम के आयोजन को शान्ति और भाईचारे के साथ मनाया जाए। कही पर भी किसी भी तरह के ताजिये, अखाड़े या जुलूस वगैरह नही निकाले जाएं। उन्होंने कहा कि उक्त आयोजन पर भीड़ का जमावड़ा बिल्कुल बर्दाश्त नही किया जाएगा। सीओ विवेक कुमार ने कहा कि मजलिसों के आयोजन के लिए घरों पर रहकर मात्र पांच लोगों की ही अनुमति होगी और सभी को सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने अथवा सैनिटाइजर का प्रयोग किया जाना हेतु मास्क लगाना अनिवार्य होगा। उक्त आयोजन को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने मे जनसमूह सहयोग करें। इस अवसर पर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी, धनौरी चौकी ईचार्ज लक्ष्मी प्रसाद बिजल्वाण, ईमलीखेडा चौकी इंचार्ज गम्भीर सिंह तोमर समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
मेहमान कोना
राजनीति
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार