रुड़की।
प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तराखंड के द्वारा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से बचाव को बढ़ावा देने हेतु सोशल डिस्टेंसिंग के पालनार्थ व्यापार के समय को सायं 7:00 बजे तक बढ़ाने हेतु एक ज्ञापन दिया गया, जिसमें उल्लेख किया गया कि उत्तराखंड शासन द्वारा 20 अप्रैल 2021 को पूरे प्रदेश के लिए कोविड-19 के बढ़ते प्रभाव के कारण दिशा निर्देश निर्गत किए गए हैं, जिसमें आवश्यक वस्तुओं मेडिकल, फल सब्जी, दूध डेयरी, मीट, मछली की दुकानों आदि के प्रतिष्ठान सुबह से सायं 7:00 बजे तक खुलेंगे तथा शेष सभी प्रकार के प्रतिष्ठान दोपहर 2:00 बजे तक ही खुलेंगे। इस कारण बाजारों में भीड़ का दबाव कम होने की बजाए बढ़ गया है और बढ़ता ही जा रहा है। इस संदर्भ में तकनीकी आधार पर भी कहना चाहते हैं कि जितने ज्यादा समय तक व्यापारिक गतिविधियां रहेंगे, उससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी होगा तथा बाजारों में भीड़ भी कम होगी। लोग आसानी से अपनी जरूरत का सामान सामान्य रूप से खरीद सकेंगे, जो वर्तमान आदेश सरकार के हैं। उसके कारण बाजारों में भीड़ का दबाव बढ़ा हुआ है तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है। यह सब समय के घटाने यानी कम समय बाजार खुलने के कारण हो रहा है। ज्ञापन में उन्होंने अपील की कि सभी प्रकार के व्यापारिक प्रतिष्ठानों को सुबह से शाम 7:00 बजे तक खोलने की अनुमति उत्तराखंड सरकार से दिलाई जाए, जिससे बाजारों में भीड़ ना बढ़ सके। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके। कोविड-19 को लेकर अनेक महत्वपूर्ण सुझाव भी प्रदेश अध्यक्ष को उपस्थित प्रतिनिधि मंडल द्वारा दिए गए, जिस पर प्रदेश अध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि आपके महत्वपूर्ण सुझाव पर विचार किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष चौधरी धीर सिंह, महानगर महामंत्री दीपक अरोड़ा, नवीन गुलाटी, रामगोपाल कंसल, विनोद वर्मा शामिल रहे। व्यापारियों एवं समाज के हित में प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के द्वारा दिए गए इस ज्ञापन को सरकार के साथ बैठकर विचार विमर्श कर कार्रवाई की जाएगी। ऐसा आश्वासन प्रदेश अध्यक्ष मदन कोशिक के द्वारा व्यापारियों को दिया गया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share