रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) जिला स्तरीय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का एचीवर्स स्पोर्ट्स एकेडमी करौंदी भगवानपुर में खण्ड शिक्षा अधिकारी संजीव जोशी के सान्धिय में समापन समारोह किया गया। इस समापन समारोह में रा.क.इ.का. गुलावशाह पीर की प्रधानाचार्या श्रीमती कमलेश पंवार, रा.क.इ.का. रामनगर श्रीमती नीलम कटियार, रा.क.इ.का. इकबालपुर की प्रधानाचार्या श्रीमती सरोजिनी गुप्ता, रा.इ.का. के प्रधानाचार्य रघुवीर सिंह पंवार, भिकम सिंह, सुरेन्द्र कुमार निरंजन, सत्यपाल शर्मा ने खेलों के उत्थान हेतु अपने विचार व्यक्त किए। इस प्रतियोगिता में आॅल ओवर चैम्पियनशिप भगवानपुर व लक्सर द्वितीय तथा खानपुर ब्लाॅक ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। रा.इ.का. सिकरौढा के छात्र अश्वनी कुमार ने तीन स्पर्धाओ में प्रथम स्थान प्राप्त करके चैम्पियनशिप प्राप्त की। जिला खेल समन्वयक चैधरी बालेश सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया और खिलाड़ियों को आशीर्वाद देने के साथ-साथ स्टेट में जाने के लिए अभी से और मेहनत करने पर जोर दिया। प्रतियोगिता मंे भीम सिंह, गजेन्द्र सिंह, अरुण मलिक, विनित सिहं, शंकर सिंह रावत, संजीव सिंह, रामपाल सिंह पंवार, श्रीमती शालू तोमर, श्रीमती उजमा प्रवीन, श्रीमती शीमा रानी, श्रीमती कविता देवी, श्रीमती सुनीता देवी, श्रीमती रीना राणा, श्रीमती शिवांगी राज, प्रीति रतूडी, प्रीती जोशी आदि शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपना योगदान दिया। कार्यक्रम का संचालन मुकेश वशिष्ठ ने किया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share