रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम हेतु विधानसभा भगवानपुर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम हेतु आरएनआई इंटर काॅलेज के प्रधानाचार्य अशोक आर्य व विद्यालय के शिक्षकगण व मंडी समिति अध्यक्ष राजकुमार कसाना, भाजपा जिला मंत्री सतीश सैनी के साथ बैठक की।
ज्ञात रहे कि 27 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी जी के होने वाले परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में जन सहभागिता बढ़ाने एवं अधिकाधिक छात्रों को कार्यक्रम में प्रतिभागिता सुनिश्चित करने के लिए आज भाजपा पदाधिकारियों ने भगवानपुर क्षेत्र के कई विद्यालयों में जनसंपर्क किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने शिक्षकों एवं अभिभावकों से कार्यक्रम में प्रतिभाग कर पीएम मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में सम्मिलित होने का आहवान किया। परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक प्रदीप त्यागी ने बताया कि 20 से 24 जनवरी के बीच प्रत्येक विधानसभा में कला प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी तथा छात्रों को पीएम मोदी द्वारा लिखी गई एग्जाम वारियर्स किताबे भी निशुल्क वितरित की जाएगी तथा 27 जनवरी को पीएममोदी छात्रों से सीधे संवाद कर उन्हें तनाव मुक्त होकर परीक्षा देने के टिप्स देंगे। आज भगवानपुर क्षेत्र में जनसंपर्क करने वालों में प्रदेश सहसंयोजक डाॅ. प्रदीप त्यागी, मंडी समिति अध्यक्ष राजकुमार कसाना, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रदीप पाल, जिला मंत्री सतीश सैनी, जिला मीडिया प्रभारी पंकज नंदा, पूजा नंदा, प्रधानाचार्य डाॅ. अशोक शर्मा आर्य, अशोक सैनी, राजीव सैनी, ऋषिपाल, आराधना बिष्ट, सारिका सैनी, अलका शर्मा आदि मौजूद रहे।
