देहरादून : कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। कल ही राज्य में कोरोना के 500 मामले सामने आए। पिछले कुछ दिनों में कोरोना ने तेजी से पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। इसको देखते हुए अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने से कतरा रहे हैं, जिस तेजी से कोरोना फैल रहा है। उससे छोटे बच्चों को स्कूल भेजना किसी खतरे से कम नहीं हैं। बावजूद, सरकार 15 अप्रैल से स्कूल खोलने के आदेश जारी कर चुकी है। इतना ही नहीं कई प्राइवेट स्कूल सरकार से कुछ कदम आगे हैं। प्राइवेट स्कूलों ने मैसेज कर 5 अप्रैल से स्कूल खोलने का फरमान तक सुना दिया है। दूसरी ओर कई राज्यों ने स्कूल बंद करने का फैसला ले लिया है।
इनमें पड़ोसी राज्य हिमाचल और उत्तर प्रदेश भी शामिल हैं। हिमाचल पहले ही स्कूल बंद करने का फैसला कर चुका है। यूपी ने भी आज निर्णय ले लिया है। देखना होगा कि उत्तराखंड सरकार अपने फैसले पर पुनर्विचार करती है। या नहीं ? यूपी में कक्षा आठ तक के स्कूल 11 अप्रैल तक बंद करने का आदेश सरकार ने जारी कर दिया है। स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनंद ने बताया कि प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है।
सभी स्कूलों को निर्देश जारी किया है कि वे अगले आदेश तक नए सत्र में किसी भी कक्षा के छात्रों को न बुलाएं। शिक्षा निदेशालय ने गुरुवार को नोटिस जारी कर कहा कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए पढ़ाई ऑनलाइन कराई जाए। आदेश के मुताबिक, शैक्षणिक सत्र 2020-21 के 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्र ही स्कूल आ सकेंगे। ये विद्यार्थी अपने अभिभावकों की मंजूरी लेकर परीक्षाओं, प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट संबंधी कार्यों के लिए स्कूल आ सकेंगे। 8वीं कक्षा तक के छात्रों को स्कूल नहीं बुलाया जाएगा।