रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
भारत विकास परिषद समर्पण रुड़की ने विश्व थैलीसीमिया दिवस पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन कवाड्रा आयुर्वेदिक इंस्टीट्यूट एवं हॉस्पिटल में किया। इसमें इस्टीट्यूट का विशेष सहयोग रहा। शिविर का उदघाटन राज्यसभा सांसद डॉ. कल्पना सैनी द्वारा किया गया। इस अवसर पर लगभग 110 लोग रक्तदान हेतु पहुँचे, जिनमें 43 लोगों ने रक्तदान किया। 43 यूनिट एकत्रित रक्त, जो कि शाखा के सदस्य श्रीमती पूजा गर्ग एवं श्रीमती रश्मि जैन एवं क्वाडरा के छात्र, छात्राओं एवं स्टाफ सदस्यों ने दिया। उक्त शिविर में ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. रजत सैनी का भी विशेष सहयोग रहा। साथ ही
उनके नेतृत्व में रुड़की की टीम ने बड़ी कुशलता से रक्तदान शिविर सम्पन्न कराया। इससे पूर्व डॉ. मयंक विश्नोई द्वारा थैलसीमिया के विषय पर जागरूकता हेतु एक व्याख्यान दिया गया और आयुर्वेदिक कॉलेज एवं नर्सिंग कालेज के छात्र- छात्राओं द्वारा रक्तदान के महत्व को बताते हुये और प्रोत्साहित करने के लिए 2 स्किट्स प्रस्तुत की गई। जिसे सभी ने सराहा। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष डॉ. राजीव गोयल, कैप के संयोजक डॉ. नवनीत शर्मा एवं सह संयोजक एवं क्वाड्रा के निदेशक डॉ. ऋषभ जैन, डॉ. अजय भार्गव, निखिल पंत, पंकज गुप्ता, हर्ष प्रकाश काला, आरडी सिंह, यू.सी. सिंघल, श्रीमती मोनिका गर्ग, श्रीमती वीना सिंह, श्रीमती अनिता गुप्ता, श्रीमती रेखा गोयल, श्रीमती हेमलता सिंघल, श्रीमती संयोगिता सिंह, श्रीमति रश्मि जैन, श्रीमति पूजा गर्ग आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन वीपी सिंह ने सभी का स्वागत्व किया। प्रधानाध्यापक पीके श्रीवास्तव एवं उनकी टीम ने शिविर कार्यक्रम का संचालन किया।