रुड़की। ( बबलू/ भूपेंद्र सिंह ) प्रदेश सरकार की गलत नीतियों से नाराज भारतीय किसान यूनियन (क्रांति) के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास सिंह सैनी के आहवान पर हजारों की संख्या में किसान टैªक्टर लेकर डीएवी मैदान पर पहंुचे, जहां से एक जुलूस के रुप में बीएसएम चौक, मालवीय चौक, गंगनहर पुल, मिलिट्र चौक से होते हुए एसडीएम चौक पर पहंुचे, जहां पहले से ही बैरिकेटिंग के साथ खड़े पुलिस अधिकारियों ने उनके काफिले को रोक लिया। इस पर वह अपने वाहन खड़े कर एकत्र हो गये।

इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास सिंह सैनी ने किसानों की विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई हैं। आज किसान और मजदूर बेहद तंगी के दौर से गुजर रहा हैं। उन्होंने कहा कि चाहे बिजली बिलों का मामला हो, गन्ना भुगतान का मामला हो, किसानों का उत्पीड़न लगातार हो हो रहा हैं। उन्होंने कहा कि एक किसान अगर दस हजार की बिजली जलाता हैं, तो उसे एक लाख का बिल थमा दिया जाता हैं। कैसी विडंबना है कि उर्जा प्रदेश में किसानों के ऐसे हालात हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों का गन्ना भुगतान समय से नहीं हो पा रहा हैं और इकबालपुर मिल पर आज भी दो वर्षों का भारी भरकम बकाया हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह सरकार किसानों, मजदूरों व गरीब लोगों पर महंगाई की मार थोप रही हैं। जो किसान हित में तो बिल्कुल नहीं।

उन्होंने कहा कि देहरादून हो या दिल्ली, सभी का रास्ता किसानों के खेत- खलियानों से होकर गुजरता हैं। देश की आजादी के बाद से आज तक किसान वहीं खड़ा हैं, जहां पहले खड़ा था। उन्होंने कहा कि सरकार होश में आये और किसानों, मजदूरों की समस्या का प्राथमिकता से निराकरण करें। भाकियू (क्रांति) के किसान आने वाले चुनाव में इस सरकार को सबक सिखाने का काम करेंगे। किसानों की भारी भीड़ देख अधिकारी दंग रह गये और अन्य किसान संगठनों के लोगों में भी इसकी खूब चर्चा रही। बाद में ज्वाईंट मजिस्ट्रेट द्वारा तहसीलदार को किसानों के बीच में भेजा गया, जहां किसानों ने तहसीलदार को राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास सिंह सैनी के साथ टैªक्टर पर बैठाकर 11 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। इस दौरान तहसीलदार ने उन्हें यह मांगपत्र सरकार तक पहंुचाने का आश्वासन दिया। इस दौरान रैली में प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह सैनी, प्रदेश संयोजक कुलदीप सैनी, प्रवक्ता कुशाल सैनी, प्रदेश महासचिव जावेद, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण चौधरी, जिलाध्यक्ष नीटू चौधरी, प्रदेश सचिव पंकज सैनी, सत्येन्द्र सैनी, युवा प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत सैनी, मुकेश पुंडीर, मंगलूर इस्तकार, निसार अहमद, मोहन त्यागी, राजू, अनूप, अमित सैनी, राजपाल सैनी, लक्की सैनी, दिलीप कुमार, मोहित कुमार, विमल समेत हजारों की संख्या में किसान मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share