रुड़की/भगवानपुर
डीजीपी अशोक कुमार द्वारा कोविड काल में चलाये जा रहे “मिशन हौंसला” के तहत उत्तराखंड पुलिस प्रदेश भर में जरूरतमंद लोगों की हरसंभव मदद करने में जुटी हुई है। जबसे पुलिस का “मिशन हौंसला” अभियान शुरू हुआ है, तबसे कोविड संक्रमण से पीड़ित हजारों मरीजों को पुलिस द्वारा संबंधित क्षेत्रों में ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराए जा चुके हैं।

इसी कड़ी में कानूनगो बगांल सिंह भगवानपुर द्वारा सूचना दी गई कि जुबेर पुत्र नसीम अहमद नि0 खेडी शिकोहपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार कोरोना वायरस से संक्रमित है, जिसका जीवन ज्योति अस्पताल रुडकी से ईलाज चल रहा है तथा घर पर ही होम आईसोलेट है, जिन्हे आक्सीजन सिलेन्डर की अति आवश्यकता है।

उनके द्वारा उक्त पेशेन्ट के लिए आक्सीजन सिलेण्डर हेतु काफी प्रयास किया गया, किन्तु आक्सीजन सिलेण्डर प्राप्त नही हो पाया। तभी मुझे जानकारी हुई कि भगवानपुर पुलिस द्वारा भी जरुरतमंदो को आक्सीजन सिलेण्डर उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसके क्रम में कानूनगो बंगाल सिंह को कोरोना संक्रिमत जुबेर उपरोक्त के उपचार हेतु थाना भगवानपुर पुलिस द्वारा मिशन होसला के क्रम में इमरजेन्सी सेवा से आक्सीजन सिलेन्डर उपलब्ध कराया गया। ऑक्सीजन सिलेंडर मिलने के बाद कानूनगो व पीडित परिजनों ने पुलिस का आभार जताया

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share