रुड़की। ( बबलू सैनी ) 
भगवानपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 47.00 ग्राम अवैध स्मैक व एक डिजिटल तराजू के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार थाना भगवानपुर क्षेत्रान्तर्गत चलाये जा रहे अभियान के परिणाम स्वरूप देर रात्रि पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दौड़बसी तिराहे से चैकिंग के दौरान मोटरसाइकिल स्पलेण्डर प्लस रजि0 न0- UP11BF-6998 को रोका गया। पूछताछ में उसने अपना नाम वेदप्रकाश पुत्र गोवर्धन सिंह निवासी ग्राम बुढेडा थाना सरसावा, सहारनपुर बताया। उक्त व्यक्ति से वाहन सम्बन्धी कागजात तलब किये गये, तो दिखाने से कासिर रहा तथा सख्ती से पूछताछ करने पर वेदप्रकाश उपरोक्त द्वारा अपने पास स्मैक होना बताया। तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा क्षेत्राधिकारी मंगलौर पंकज गैरोला की उपस्थिति में आरोपी वेदप्रकाश के कब्जे से 47.00 ग्राम अवैध स्मैक व एक डिजिटल तराजू सिल्वर कलर के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही बताया कि यह स्मैक मैंने अनित पुत्र कतार सिंह निवासी बुढेडा सरसावा सहारनपुर से खरीदी थी, जिसे वह छोटी छोटी बिट बनाकर आसपास के गांव में बेचता था। जिसके आधार पर थाना भगवानपुर में धारा 8/21 N.D.P.S. एक्ट में पंजीकृत किया गया। बाद में आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस टीम में सीओ मंगलौर पंकज गैरोला, कोतवाल अमरजीत सिंह, उ0नि0 आशीष शर्मा, का0 800 गीतम सिंह, ललित यादव, देवेन्द्र सिंह, सुधीर चौधरी, चालक लाल सिंह शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share