हरिद्वार। ( बबलू सैनी ) 
बहादराबाद पुलिस ने बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर वाहन चारों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों के कब्जे से चोरी की 10 बाइक भी बरामद की हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।


बता दें, बीते कुछ दिनों से बहादराबाद थाना क्षेत्र में वाहन चोरी की कई घटनाएं घटित हुईं। चेारी की घटनाओं का खुलासा करते हुए एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने दो वाहन चोर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया। इनकी निशानदेही पर अलग-अलग इलाकों से चुरायी गयी 10 बाइक भी बरामद की गई। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि बीती 21 मई को विष्णु शर्मा पुत्र नत्थू सिंह निवासी खड़खड़ी कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार द्वारा तहरीर दी गई कि अज्ञात चोरों द्वारा पीठ बाजार से उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की। ऐसे में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो आरोपियों को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों की निशानदेही पर खंडहर से चोरी की 9 और बाइक भी बरामद की हैं। एसपी सिटी ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम तैयब निवासी ग्राम जमालपुर थाना रुड़की और शहजान निवासी ग्राम एकड़ कला थाना पथरी हरिद्वार बताए हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है। पुलिस पकड़े गए आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नितेश शर्मा, एसआई गजेंद्र सिंह रावत, एसआई हेमदत्त भारद्वाज, सिपाही बलबीर सिंह, सुनील चौहान, सुभाष राणा, सुशील चौहान, हरजिंदर सिंह शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share