हरिद्वार। ( बबलू सैनी )
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिशा-निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. योगेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को जनपद के नारसन बार्डर से, कांवड़ पट्टी पर चल रहे श्रद्धालु कांवड़ियों के ऊपर हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा कर उनके स्वागत व अभिनन्दन का शुभारम्भ किया। वहां से वे लगातार श्रद्धालु कावंड़ियों के ऊपर पुष्पवर्षा करते हुये बैरागी कैम्प, शंकराचार्य चौक, हरकी पैड़ी तथा अपर रोड पहुंचे। पुष्प वर्षा के समय का दृश्य देखने लायक था। श्रद्धालु कांवड़िये अपने ऊपर पुष्प वर्षा होते देख, भाव-विभोर हो रहे थे तथा आपस में सरकार द्वारा किये जा रहे स्वागत व अभिनन्दन की भूरि-भूरि प्रशंसा कर रहे थे।

हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा के समय बम-बम भोले की गूंज से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो रहा था। इस अवसर पर जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने कहा कि मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश है कि कावड़ यात्रियों का उत्तराखण्ड की देवभूमि में हर तरफ से स्वागत हो, सत्कार हो तथा उनकी हर तरह की सेवा की जाये एवं उसमें कोई कमी न हो। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी पी0एल0 शाह, एस0डी0एम0 पूरन सिंह राणा, रेडक्रास सचिव डॉ0 नरेश चौधरी सहित सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share