रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) पराक्रम दिवस पर ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के अन्र्तगत केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2 रुड़की मंे बच्चों ने कला के रंग खूबसूरती से उकेरे। इससे पूर्व विद्यालय में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर मनोरम कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर विद्यालय मंें विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें नेताजी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से संबंधित कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कु. आयुषी सहगल ने नेताजी के व्यक्तित्व पर आधारित एक प्रश्नोत्तरी प्रस्तुत की, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कु. प्रिया यादव एवं तुलसी पाल ने नेताजी पर हिन्दी एंव अंग्रेजी में भाषण प्रस्तुत किये तथा हंसिका सैनी ने खूनी हस्ताक्षर नामक कविता का सुंदर काव्य पाठ किया। प्राथमिक विभाग के बच्चों में प्रथम रक्षित, स्पर्श, प्रत्यक्ष राणा, विकांसी एवं रिया नेगी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की वेशभूषा में प्रस्तुती देने पर दर्शकों से भारी करतल ध्वनि मिली। कार्यक्रम का संचालन घनश्याम बादल ने किया। इससे पूर्व विद्यालय के प्राचार्य अरविंद कुमार एवं शिक्षक-शिक्षिकाआंे तथा बच्चों ने नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण करके उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के अन्र्तगत आज रुड़की एवं हरिद्वार के 18 विद्यालयों के 100 छात्र-छात्राओं ने प्रधानमंत्री द्वारा दिये गये मंत्रों पर आधारित मनोरम चित्र बनायें। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था। प्रतियोगिता में प्रथम पांच स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र एवं पारितोषिक प्रदान किये गये तथा संभागी बच्चों को डिजीटल प्रमाण-पत्र तथा एग्जाम वाॅरियर्स नामक पुस्तिका का वितरण किया गया। समापन समारोह में पहले पांच विजेता बच्चों के रुप में गुरूराम राय पब्लिक स्कूल की कु. हिमानी, ग्रीनवे पब्लिक स्कूल रुड़की की कु. वंशिका, आर्मी पब्लिक स्कूल-1 के प्रियांशु कुमार साहू, केंद्रीय विद्यालय-2 रुड़की की इलमा हुसैन एवं जवाहर नवोदय विद्यालय रोशनाबाद की अवनी तितवाल को पुरस्कृत किया गया। निर्णायक मंडल में डाॅ. अर्चना चैहान, डाॅ. आंचल शर्मा एवं श्रीमति दीपिका तोमर शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रियंका सिंघल ने किया। मुख्य अतिथि ले. कर्नल अमनदीप (एसटीबीडी, बीईजी एवं सेंटर रुड़की) व विशिष्ट अतिथि डाॅ. श्रीगोपाल नारसन ने बच्चों के प्रदर्शन की भूरी-भूरी प्रशंसा की तथा विजेता बच्चों को बधाई देते हुए दूसरे बच्चों को भी उनसे प्रेरणा लेने का आहवान किया। विद्यालय के प्राचार्य अरविंद कुमार ने कहा कि बच्चों में बहुंमुखी प्रतिभा होती हैं। यदि वे लग्न व समर्पण से कार्य करें तथा उन्हें उचित मार्गदर्शन मिलें, तो वे हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकते हैं।