देहरादून/रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड कार्यालय पर पार्टी प्रदेशाध्यक्ष महेंद्र भट्ट की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रहे एवं कांग्रेस नेता अक्षय प्रताप सिंह ने अपने साथियों सहित भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।सदस्यता ग्रहण करने के पश्चात भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सहित अनेक पार्टी नेताओं ने उनका तथा समर्थकों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर आदित्य कोठारी, प्रदेश उपाध्यक्ष देशराज कर्णवाल, मनवीर सिंह चौहान, मयंक गुप्ता, जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, महामंत्री अरविंद गौतम, प्रवीण सिंधु, पवन तोमर, आदेश सैनी, नरेंद्र सिंह, सागर गोयल, मोहित राष्ट्रवादी, गौरव कौशिक, मुकेश अग्रवाल, कुशाग्र गर्ग आदि ने कहा कि अक्षय प्रताप सिंह तथा रुड़की के उद्योगपति व समाजसेवी योगेन्द्र पाल सिंह के भाजपा में शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी। पार्टी ज्वाईनिंग करने वालों में अनुराग राठी एडवोकेट, अनुपम नायक, शौर्य प्रताप सिंह, अर्पित अग्रवाल, विवेक गुप्ता, डॉ. आकाश तोमर, संजीव गोयल, हिमांशु पुंडीर, अभिराज सिंह, सुमित मित्तल, अनुराग कपिल, विनोद मेहता, मोहन डबराल, अक्षित, राजू अरोड़ा, सुशांत कपिल, संजीव मेहता आदि शामिल है।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share