रूड़की। ( आयुष गुप्ता )
शनिवार को हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लंढोरा डिपो द्वारा मॉक ड्रिल/डेमो का आयोजन किया गया। सेकंड लेवल की मॉक ड्रिल में फायर सर्विस रुड़की एवं हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड लंढौरा डिपो रुड़की द्वारा संयुक्त रुप से माक ड्रिल का अभ्यास किया गया। उक्त ड्रिल में भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के प्रतिनिधि, इंडियन आयल कारपोरेशन के प्रतिनिधियों ने भी प्रतिभाग किया। इस दौरान सभी प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से अपने अनुभव साझा किए। साथ ही किसी भी बड़ी दुर्घटना होने पर संयुक्त रूप से कैसे कार्य किया जाए, इस पर भी चर्चा हुई।
क्योंकि तेल एवं गैस का भंडारण जहां पर होता है, उक्त क्षेत्र अति ज्वलनशील पदार्थों की श्रेणी में आता है। मॉक ड्रिल के दौरान हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लंढोरा डिपो के प्रभारी अविनाश सिंह, सेफ्टी ऑफिसर तरुण सिंह के साथ ही रूड़की फायर स्टेशन की टीम में लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा, चालक विपिन सिंह तोमर, फायरमैन संदीप कुमार व हरिश्चंद्र राणा शामिल रहे।