रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
बीएसएम पीजी कॉलेज रुड़की की प्रबंध समिति के अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा तथा कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. विपिन प्रताप गौतम के विरुद्ध न्यायालय एसीजे/जेएम द्वितीय रुड़की ने गैर जमानती वारंट जारी किये हैं।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2012 में कॉलेज के तत्कालीन प्राचार्य डॉ. विपिन प्रताप गौतम ने कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सम्राट् शर्मा के विरुद्ध गंगनहर कोतवाली में धारा 467, 468, 469 तथा 471 में एक एफआईआर दर्ज कराई थी। इस मामले में डॉ. सम्राट् शर्मा ने उत्तराखंड उच्च न्यायालय से अरेस्ट स्टे तथा प्रोसिडिंग स्टे प्राप्त किया था। स्टे समाप्त होने के उपरांत इस केस का ट्रायल न्यायालय एसीजे/जेएम द्वितीय रुड़की में प्रारंभ हुआ। इस केस में वादी डॉ. विपिन प्रताप गौतम तथा गवाह मनोहर लाल शर्मा अब तक एक भी तारीख पर न्यायालय में उपस्थित नहीं हुए। न्यायालय द्वारा दोनों के अनेक जमानतीय वारंट जारी किये गये। मनोहर लाल शर्मा को उनके रुड़की निवास तथा पूर्व प्राचार्य विपिन प्रताप गौतम को उनके खुर्जा, उत्तरप्रदेश के वर्तमान निवास पर भी जमानतीय वारंट भेजे गये। वारंट तामिल होने के बाद भी जब दोनों नियत दिनांक 20 अक्तूबर, 2023 को न्यायालय में उपस्थित नहीं हुए, तो न्यायालय एसीजे/जेएम द्वितीय रुड़की ने दोनों के गैर जमानती वारंट जारी कर दिये. मामले को अगली सुनवाई 29 नवंबर 2023 को होगी।