रुड़की।
कश्यप दल फाउंडेशन द्वारा आयोजित भोजन वितरण कार्यक्रम मंगलवार को भी लगातार पांचवे दिन जारी रहा। इस दौरान संगठन की ओर से आलू, पूरी तथा हलवे का प्रसाद बनाया गया, जिसे करीब 400 लोगांे ने भोजन के रुप में ग्रहण किया।

इस दौरान संगठन कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्द्धन करने कश्यप समाज धर्मशाला पहुंचे कुंभ मेलाधिकारी स्वास्थ्य डॉ. अर्जुन सिंह सेंगर ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल हम सबकी परीक्षा ले रहा है। सही मायने में यह समय हम सबको मानवता दिखाने का सबसे अच्छा समय है। हम सबको अपने-अपने स्तर से हर मोर्चे पर कोरोना महामारी को मिलकर हराना है।

कश्यप दल फाउंडेशन द्वारा जो मानवता पूर्ण कार्य किया जा रहा है, वह अपने आप में बड़ा उदाहरण है। पिछले वर्ष भी कश्यप दल फाउंडेशन की टीम ने लगातार सेवा दी है। अन्य समाजसेवी संस्थाओं को भी इसी तरह से आगे आकर अपनी सेवाएं देनी चाहिए। मंगलवार को ही हिंदू जागरण मंच से प्रदेश उपाध्यक्ष नाथीराम सैनी, युवा वाहिनी से जिलाध्यक्ष स्वतंत्र सेनी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। इस दौरान स्वतंत्र सैनी ने कहा कि हिन्दू जागरण मंच युवा वाहिनी का प्रत्येक कार्यकर्ता कश्यप दल फाउंडेशन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है और हर स्थिति-परिस्थिति में सहयोग करने के लिए तत्पर है। इस अवसर पर कश्यप दल फाउंडेशन के अध्यक्ष अरुण कश्यप, संगठन मंत्री नीरज कश्यप, जिलाध्यक्ष लोकेश कश्यप, प्रदेश उपाध्यक्ष रश्मि कश्यप, दीपक कश्यप, नीतू कश्यप, सोनू कुमार कश्यप, नवीन अग्रवाल, देवराज कश्यप, मोहित प्रधान, आलम अंसारी, अमनदीप सिंह, हर्ष कश्यप, निर्देश सैनी, अनूप पाल, नितिन पाल, वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र चौरसिया आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share