झबरेड़ा।
पूर्व राज्यमंत्री डॉ. गौरव चौधरी ने झबरेड़ा में फेस मास्क, सेनिटाइजर व साबुन की किट घर-घर जाकर बंटवाई। इस दौरान किट बांटने वाली टीम ने लोगों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक भी किया।


पूर्व राज्यमंत्री डॉ. गौरव चौधरी ने झबरेड़ा नगर पंचायत क्षेत्र में रहने वाले लोगों को कोरोना महामारी से बचने के लिये जागरूक करने का बीड़ा उठाया हुआ है। उन्होंने बताया कि झबरेड़ा नगर पंचायत क्षेत्र के लोगो को महामारी से बचने के लिये एक टीम गठित की है। यह टीम घर-घर जाकर सेनेटाइजर, फेसमास्क व साबुन की किट बांट रही है ओर नगरवासियों को कोरोना के प्रति जागरूक भी कर रही है।

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के चलते नगर के कुछ लोगों की आर्थिक हालत बहुत दयनीय चल रही है। ऐसी स्थिति में घर-घर जाकर उनकी जानकारी लेकर उनकी जरुरत पूरी करने का कार्य भी किया जारहा हैं। क्योंकि ज्यादातर लोग शर्म के मारे बाहर आकर अपनी मजबूरी नही बता पाते। ऐसी महामारी के दौरान राजनीति नही, लोगों की सहायता करनी चाहिये। डॉ. गौरव चौधरी ने कहा कि कोरोना बचाव किट उन्होंने स्वयं अपने निजी बजट से बंटवाई है। किट के अलावा बहुत से जरूरतमंद लोगों को रसोई का राशन भी चुपके से घर भिजवाया जायेगा। संकट की घड़ी में गरीबो के सुख-दुख में हर संभव मदद करनी चाहिये। जनप्रतिनिधियों को चाहिए कि वह लोगों के सम्पर्क में रहे। खासकर गरीब, मजबूर व लाचार लोगांे को राहत पहुंचाये। जनप्रतिनिधियों को दिखावे के बिना पीड़ित लोगों की सेवा करनी चाहिये। तभी जरुरतमंदों को राहत मिल सकती है। डॉ. गौरव चौधरी ने कहा कि कुछ जनप्रतिनिधि व्हाट्सएप व फेसबुक पर फोटो डालकर जनता के सामने दिखावा कर रहे है, लेकिन कोरोना महामारी में दिखावा नही बल्कि हकीकत में कार्य होने चाहिये। नगरवासियों को चाहिए कि आपस में दो गज की दूरी के नियम का पालन करे ओर सेनिटाइजर का प्रयोग कर बीमारी को मात दे। डॉक्टर होने के नाते उन्होंने बताया कि हर दो घंटे में साबुन या हैंडवाश लिक्विड से हाथ धोना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि सरकार की गाइड लाइन का पालन करना बीमारी से दूर रखता है। क्योकि जागरूकता ही बचाव है। इस दौरान डॉ. जोध सिंह, राजबीर सिंह, संजय, गुलाब व सोनू आदि मौजूद रहे। जल्द ही चिकित्सकों की सलाह पर मनुष्य की इम्युनिटी बढ़ाने वाली दवाओं का भी वितरण घर-घर कराया जाएगा, ताकि लोगों को महामारी से बचाया जा सके।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share