रुड़की।
रविवार को क्षेत्राधिकारी रुड़की बीएस चौहान द्वारा कोतवाली सिविल लाइन रुड़की और गंगनहर थाना क्षेत्र के मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ गोष्ठी आयोजित कर जिलाधिकारी हरिद्वार द्वारा ईद और रमजान माह के सम्बंध में दिए गए निर्देशों के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही कहा कि सभी लोग कोविड गाईड लाइन का अनुपालन करते हुए त्योहार मनाये। इस दौरान किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं कि जाएगी। सभी लोग शासन प्रशासन व पुलिस का सहयोग करें। गोष्ठी में मौजूद सभी लोगों को बताया गया कि विगत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी ईद की नमाज़ सांकेतिक रूप से ईदगाह में 5 व्यक्तियों द्वारा ही अता की जाएगी। बाक़ी लोग अपने घरों पर नमाज़ अता करेंगे। इसके साथ ही सभी धर्मगुरुओं से अपील की गई कि वह सभी लोगों को कोविड वेक्सिनेशन के लिए भी प्रेरित करेंगे। इस दौरान अंतराष्ट्रीय शायर अफजल मंगलोरी, पार्षद मोहसिन समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे। गोष्ठी का संचालन कोतवाल राजेश साह ने किया।
उत्तरकाशी
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
चमोली
टिहरी
दिल्ली
देहरादून
धर्म
ब्रेकिंग न्यूज
मेहमान कोना
रुड़की
रुद्रप्रयाग
शिक्षा
सोशल
हरिद्वार