बड़कोट: राजकीय महाविद्यालय बड़कोट में पिछले 18 मार्च से चल रहा एनएसएस का सात दिससीय विशेष शिविर दिनांक 24 मार्च को रंगारंग कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अनुपमा रावत, अध्यक्ष नगर पालिका बड़कोट ने स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें अपनी संस्कृति और परंपरा को बनाए रखते हुए समाज सेवा के लिए तत्पर रहना चाहिए।
वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. बीपी बहुगुणा ने स्वयंसेवियों को एनएसएस के मूल वाक्य स्वयं से पहले आप की अवधारणा को साकार करने का आह्वान करते हुए विगत सात दिवसों के कार्यक्रमों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। प्राचार्य डॉ. एके तिवारी ने शिविर के सफल संचालन हेतु स्वयंसेवियों तथा प्राध्यापकों को बधाई देते हुए स्वयंसेवकों को शिविर के दौरान सीखे हुए कौशलों और अनुभवों को जीवन में उतारने के लिए कहा।
स्वयंसेवियों ने रंगारंग कार्यक्रमों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया तथा लोकगीत, लोकनृत्य, बाँसुरिवादन, शास्त्रीय नृत्य आदि से समा बांधा। कार्यक्रम में विशेष अतिथि यमुना घाटी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सोबन सिंह राणा तथा संरक्षक दयाल सिंह नेगी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन दया प्रसाद गैरोला, प्राध्यापक हिंदी विभाग तथा श्रीमती संगीता रावत, समाजशास्त्र विभाग ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक उपस्थित रहे।