रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
कोतवाली क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल के मास्टर द्वारा नाबालिक छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने का मामला प्रकाश में आया है। बताया गया है कि मामले में पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपी मास्टर को हिरासत में लिया। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र स्थित एक सरकारी स्कूल के मास्टर का कक्षा 7 की छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है। बताया गया है कि उक्त मास्टर छात्रा को पिछले काफी समय से तंग करता चला आ रहा था। इतना ही नहीं मास्टर छात्रा के मोबाइल पर अश्लील चैटिंग भी करता रहा, लेकिन हद तो तब हो गई जब स्कूल में पहुंची छात्रा के साथ अश्लील हरकत करना ही नहीं उसके साथ जबरदस्ती करने का भी प्रयास किया गया। जब छात्रा द्वारा शोर मचाया गया, तो अन्य छात्र भी मौके पर आ गए। देखते ही देखते मामले की किसी ने जानकारी छात्रा के परिजनों को दे दी। स्कूल में पहुंचे छात्रा के परिजनों ने मास्टर को दबोच लिया और सूचना पुलिस को देकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मास्टर को अपनी हिरासत में लेकर मामले की जांच पड़ताल करनी शुरू कर दी है। पुलिस नाबालिक छात्रा के मोबाइल में हुई चैटिंग की भी जांच पड़ताल कर रही है। सिविल लाइन कोतवाल आरके सकलानी ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। मामला सही पाए जाने पर आरोपी मास्टर के खिलाफ सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।