रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) भारत रक्षा मंच कार्यकर्ताओं ने रुड़की की सड़कों पर उतर कर लव जिहाद, लैंड जिहाद बिजनेस जिहाद व नशे के खिलाफ पद यात्रा निकाली।
कार्यक्रम की शुरूआत स्वामी दिनेशानंद भारती, प्रदेश महामंत्री विपुल गुप्ता, युवा मंच महामंत्री अरविंद तिवारी, पार्षद चंद्रप्रकाश बाटा, जिलाध्यक्ष प्रतिभा चैहान व अन्य अतिथियों ने मां भारती के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए किया। मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वीडियो संदेश के माध्यम से भारत रक्षा मंच की इस पहल व कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि मंच इस तरह की पदयात्राओं के माध्यम से राष्ट्रभक्तों को एकत्रित करके राष्ट्रभक्ति की ज्वाला जलाने का कार्य कर रहा है। मंच के प्रदेश संयोजक/संगठन मंत्री आशीष वाजपेयी ने रुड़की की सड़कों पर व्यापारी बंधु, मातृ शक्ति, युवा शक्ति को संबोधित करते हुए घुसपैठ विरोधी कठोर कानून व वर्क परमिट बनाने की मांग की और कहा कि इन ज्वलनशील मुद्दों के लिए समाज को सड़कों पर उतरना होगा। आज हमारे देश व देवभूमि उत्तराखंड में अवैध घुसपैठ एक बड़ी समस्या है। आज हिंदू समाज की आने आने वाली पीढ़ियों व मातृशक्ति के अस्तित्व पर खतरा दिख रहा है। कहा कि भारत रक्षा मंच मांग करता है कि उत्तराखंड राज्य में घुसपैठ विरोधी कठोर कानून बने, जिससे बाहर से आने वाले लोगों का वर्क परमिट हो, विभिन्न राज्यों से आकर दोहरा वोट अधिकार कैंसल हो। इस दौरान स्वामी दिनेशानंद भारती, प्रदेश महामंत्री विपुल गुप्ता, युवा मंच महामंत्री अरविंद तिवारी, सुबोध शर्मा, पार्षद चंद्र प्रकाश बाटा, अजीत मधुकर जाटव, रजत कुमार, ज्योति प्रकाश, राघव जोशी, विकास पाल, संजीव कुमार, शौकीन कुमार, शकुंतला सती, सुधीर चैबे, शिखा शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share