रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) जवाहर नवोदय इंटर काॅलेज रोशनाबाद के प्रांगण में आयोजित जिला स्तरीय शैक्षिक खेल तथा सांस्कृतिक प्रतियोगिता में प्रतिभावान खिलाड़ियों ने बढ़ -चढ़कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। 200 मी. बालिका वर्ग में तनु ने प्रथम, दीक्षा ने द्वितीय तथा खुशी शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं 400 मीटर बालक वर्ग में अनस ने प्रथम, भारत ने द्वितीय तथा अरूण ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 1500 मी. बालिका वर्ग में निकिता ने प्रथम, मीणा चंद्र ने द्वितीय व रश्मि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ऊंची कूद बालक वर्ग में सीनियर वर्ग में तुषार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिला खेल समन्वयक गजेंद्र सिंह सिंह ने बताया कि प्रतिभावान खिलाड़ी अपनी पूरी क्षमता के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रतियोगिता के दौरान बीच-बीच में विजेता खिलाड़ियों को पदक वितरण कर उनका मनोबल बढ़ाया गया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में प्रदीप कुकरेती, आलोक सिंह, सुनीता देवी, महक सिंह, ब्लाॅक खेल समन्वयक धर्मवीर सिंह का प्रमुख योगदान रहा। इस अवसर पर ब्लाॅक खंड शिक्षा अधिकारी स्वराज सिंह तोमर ने सभी का आभार प्रकट किया।