रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) रोटरी क्लब रुड़की अप्पर गेंजेस ने आज भगवानपुर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सहयोग से पद्मावती पाइप्स लिमिटेड के प्रांगण में मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 700 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराकर उपचार कराया। जिनके समाधान के लिए डाॅ. भार्गव, डाॅ. विपुल, डाॅ. परित, डाॅ. प्रियांक, डाॅ. सुप्रीत, डाॅ. कावेरी, डाॅ. तोमर ने मरीजों का चैकअप किया। शिविर मंे थ्रिफ्ट दवा कंपनी ने सभी मरीजों को मुफ्त दवाइयां उपलब्ध कराईं। वहीं अचल मित्तल ने हमेशा सामाजिक कार्यों में रोटरी के प्रयासों की सराहना की। पद्मावती पाइप्स के शरद
अग्रवाल ने शिविर आयोजन के लिए क्लब के पदाधिकारियों का आभार जताया। शिविर को सफल बनाने में भगवानपुर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सदस्य शिवम गोयल, राजेश रावत, गौतम कपूर, प्रवीण गर्ग, रोटरी सदस्य मंथन माहेश्वरी, आशीष अरोड़ा, ठाकुर संजय सिंह, प्रकाश झा, रवि प्रकाश, एलपी सिंह ने अपना अहम योगदान दिया। इस दौरान क्लब अध्यक्षा निधि शांडिल्य ने कहा कि आज क्लब की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 20 यूनिट रक्तदान एकत्रित किया गया। कैम्प की सफलता और मजदूरों की खुशी से उत्साहित रोटरी अप्पर गेंजेस ने भविष्य में अपने आसपास के उद्योगों व ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे और भी कई शिविर लगाने का संकल्प लिया।