रुड़की।  ( आयुष गुप्ता ) उत्तरांचल पंजाबी महासभा महानगर रुड़की की महिला अध्यक्षा श्रीमती पूजा नंदा के नेतृत्व में रुड़की से चलकर नानकमत्ता एवं रीठा साहिब गुरुद्वारे की निःशुल्क यात्रा हेतु श्रद्धालुओं का जत्था आज सुबह राममंदिर निकट शिवचैक रामनगर रुड़की से रवाना किया गया। इस अवसर पर सभी श्रद्धालुओं का स्वागत करते हुए पूजा नंदा ने कहा कि हमारे बुजुर्ग हमारी धरोहर हैं और इनके लिए यात्रा का प्रबंध करवाकर उन्होंने पुण्य का कार्य किया हैं। साथ ही कहा कि वह भी संगत के दर्शन कर पुण्य के भागी होंगे। पंजाबी सभा के कोर कमेटी सदस्य प्रदीप सचदेवा ने पूजा नंदा के इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके द्वारा पूर्व में भी श्रद्धालुओं का एक जत्था नानकमत्ता एवं रीठा साहेब भेजा गया था। इस बार भी श्रद्धालुओं का जत्था तीर्थ स्थल एवं गुरुद्वारा को भेजा जा रहा है। महासभा के महानगर महामंत्री पंकज नंदा ने कहा कि पूजा नंदा द्वारा समय-समय पर समाजसेवा के कार्य किए जाते रहे हैं। चाहे वह बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ हो, बुजुर्गों की तीर्थ यात्रा हो, करोना काल में भी सभी गुरुद्वारों और मंदिरों में पंजाबी सभा द्वारा आयुर्वेदिक काढे एवं होम्योपैथी दवाई का निशुल्क वितरण किया गया था। रोटरी के पूर्व सहायक गवर्नर एवं पंजाबी सभा के संरक्षक सुभाष सरीन ने कहा कि बुजुर्गोंको इस प्रकार तीर्थ यात्रा करवाना बहुत ही पुण्य कार्य है। गुरु नानक सत्संग सभा गुरुद्वारे के प्रधान सरदार सुरेंद्र सिंह ने कहा कि गुरु संगत की सेवा करना सर्वोपरि कार्य है। बीटी गंज गुरुद्वारे के प्रधान सरदार कुलवंत सिंह ने सभी तीर्थ यात्रियों को यात्रा की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि पूजा नंदा द्वारा पूर्व में भी एक जत्था निशुल्क तीर्थ यात्रा के लिए भेजा गया था। जगदीश मेहंदीरत्ता ने तीर्थ यात्रियों को सुखद यात्रा की शुभकामनाएं दी। परीक्षित सचदेवा ने सभी पदाधिकारियों के साथ मिलकर तीर्थ यात्रियों के जत्थे का पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रदीप सचदेवा, पूजा नंदा, पंकज नंदा, जगदीश मेहंदीरत्ता, महेंद्र काला, सरदार सुरेंद्र सिंह, सरदार कवलजीत सिंह, सपना भल्ला, रमन सचदेवा, सरदार टीएस आनंद, सरला, सरदार देवेंद्र सिंह, सरदार कुलवंत सिंह, परमजीत कौर, नीलम कुमारी, शशि भटेजा, सीता कक्कड़, लक्ष्मण दास, चंद्रप्रभा जोहर, शशि तनेजा, संतोष भल्ला, शशि अरोड़ा, रेखा गुप्ता, उर्मिला, चंचल छाबड़ा, गुरशरण जुल्का, लता रानी, मंगतराम, संजीव मेंहदीरत्ता, वैद्य टेक वल्लभ, नीलम टक्कर, पुरुषोत्तम लाल टक्कर, सुरीता शर्मा, सार्थक छाबड़ा, पवन सचदेव, धर्मवीर पिंकी आदि बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share