रुड़की।  ( आयुष गुप्ता ) तहसील कैम्प कार्यालय पर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर भाजपा नेता व प्रदेश अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन ब्यूरो (भारत) उत्तराखंड नवींन कुमार जैन एडवोकेट ने अधिवक्ताओं व ब्यूरो पदाधिकारियों की उपस्थिति में मानव हित व राष्ट्रहित मंे मानवीय कल्याण उद्देश्य की पूर्ति हेतु संगोष्ठी का आयोजन किया। संगोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ नेता भाजपा बी.एल. अग्रवाल ने की। संगोष्ठी में जैन समाज के अध्यक्ष नरेंद्र जैन ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें अपने मानव धर्म का पालन पूर्ण जिम्मेदारी से निभाना चाहिए। संगोष्ठी में प्रदेश अध्यक्ष ब्यूरो अधिवक्ता नवीन कुमार जैन ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मानवाधिकार प्राचीन काल हमारी भारतीय संस्कृति में निरन्तर राजा-महाराजा ने भी मानवाधिकार का पालन किया था। चूंकि ऋग्वेद में वर्णित है सर्वे भवन्तु सुखेन इसका द्योतक है कि हम सबको मानवीय कल्याण के लिए सेवा करनी चाहिए। क्योंकि सर्वप्रथम द्वितीय विश्वयुद्ध के परिणामों उपरांत संयुक्त राष्ट्र महासभा ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शांति स्थापित करने हेतु मानवाधिकार दिवस मनाने की सारभोमिक घोषणा 10 दिसंबर 1948 को लिया था। जिसे आधिकारिक रुप से 1950 में लागू किया गया था। जिसका उद्देश्य आर्थिक व सामाजिक व स्त्री दशा के स्तर को उच्च करना था। हमारे देश मंे 28 सितंबर 1993 को मानवाधिकार काननू अमल में लाया गया। तदोपरांत 12 अक्टूबर 1993 को भारत सरकार ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का गठन किया। अधिवक्ता सुनील गोयल ने संगोष्ठी में विचार रखते हुए कहा कि मानवाधिकार दिवस घोषित करने का मुख्यतः उद्देश्य देश के प्रत्येक नागरिक को उनके मूलभूत अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति जागरूक रख उनको हरसंभव मदद करने का था। हम सब प्रयास करें कि भारतीय संविधान भाग 3 समाविष्ट नागरिक के अधिकारों व मूलभूत कर्तव्यों व भाग 4 में समावेशी राज्य नीति निर्देश का पूर्णतया पालन हो और कहीं भी कोई नागरिक शोषित व नारी शक्ति उत्पीड़ित न हो, हम सब नागरिक मानवीय मूल्यों पर जागरूक रह ऐसे गरीब, निर्बल, शोषित व उत्पीड़ित मानव की मदद कर अपने मानव धर्म को पूर्णतया निभा मानव जीवन को सार्थक करें और राष्ट्रदायित्व की पूर्ति कर मानव कल्याण करें। संगोष्ठी में उपस्थित समस्त नागरिकों ने प्रत्येक स्तर पर उत्पीड़ित नागरिक व शोषित वर्ग की हरसंभव मदद करने वास्ते शपथ ली। संगोष्ठी में अधिवक्ता नसीम अहमद, अभिनव गोयल, अशोक कुमार, अनुज आत्रेय, सचिन गोंड़वाल, पंकज जैन, नरेश कुमार, ऋषिपाल बर्मन, राकेश, राजेश वर्मा, शहजाद अल्वी आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share